13 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद आखिर भटवाड़ी के 49 परिवारों को मकान बनाने के लिए जमीन आवंटित
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी : आखिर 13 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद ग्राम पंचायत भटवाड़ी में आई वर्ष 2010 की आपदा से बेघर हुए 49 प्रभावित परिवारों को एसडीएम भटवाड़ी बृजेश तिवारी ने जमीन आवंटन की प्रकिय पूरी कर दी है। यह जानकारी भटवाड़ी की ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल ने दी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को एसडीएम भटवाड़ी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँच कर जमीन का आवंटन कर दिया है।
आपको बतादे ग्राम पंचायत भटवाड़ी में वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक लगातार भू-धसाव होता रहा जिस कारण गाँव के 49 परिवारों को प्रशासन ने जल विधुत निगम कालोनी में शिफ्ट कर दिया था 13 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद आखिर जमीन आवंटन होने से सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि जल्द ही भटवाड़ी के 49 परिवारों के भी अपने आशियाने होंगे। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार व उनके नुमाइंदों गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत राजस्व विभाग की पूरी टीम को धन्यावाद दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें