साइबर अपराध ,सोशल मीडिया स्केम्प व ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर 15 फरबरी से लेकर 29 फरबरी तक डीएलएसए उत्तरकाशी चलाएगा जागरूकता अभियान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी ' जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में 15 फरबरी से लेकर 29 फरबरी तक साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया स्कैम के प्रति जन जागरूकता
कार्यक्रम चलेगा इसकी जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान सिविल जज सीनियर डिवीजन ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के सभी स्कूल कॉलेज, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि माध्यमों से जनता को जागरूक किया जायेगा। अभियान मे जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, साइबर पुलिस सेल आदि के द्वारा भी जनता को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया स्कैम के बारे में जागरूक किया जाएगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय प्रौद्योगिकी का युग है जिसमें मोबाइल, कम्प्यूटर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग आमतौर पर सामान्य लेन-देन में किया जा रहा है। जिस कारण साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया स्कैम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। इन अपराधो को रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी 15 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमे ग्राम स्तर पर पीएलवी के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें