उत्तरकाशी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लिए रमेश चौहान अध्यक्ष ,मनमोहन थलवाल महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष सोनी चुने गए

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :   नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तरकाशी का चुनाव संपन्न हो गया है जिसमें रमेश चौहान अध्यक्ष और मनमोहन थलवाल महामंत्री पद के लिए चुने गए।
          उत्तरकाशी नगर में कुल 697 मतदाताओं में से 508 मतदाताओं ने चुनाव में मतदान कर चुनाव सम्पन्न करवाया। उत्तरकाशी काली कम्बली धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह10 बजे  से  लेकर 2 बजे तक मतदान चला अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान व कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष सोनी का चयन निर्विरोध हुआ वही महामंत्री पद के लिए दो लोगो कीर्ति महर और मनमोहन थलवाल ने पर्चे भरे जिनमे से कीर्ति महर को 227 मत पड़े तथा मनमोहन थलवाल को 276 मत 49 मतों से मनमोहन थलवाल  महामंत्री पद पर विजयी घोषित हुए।  चुनाव सम्पन्न होने के बाद उत्तरकाशी शहर में ब्यापारियों के द्वारा जश्न का माहौल है।
            चुनाव में सहयोग करने वालो में सुभाष बडोनी अध्यक्ष जिला ब्यापार प्रतिनिधि मंडल,उपाध्यक्ष अजय बडोला,महामंत्री ओमप्रकाश भट्ट,गिरीश रमोला,देवेंद्र गोदियाल,रमेश चंदोक,बीरेंद्र बत्रा,आसुतोष बढानी आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार