प्लान इण्डिया ने किशनपुर में लगाया जन जागरूकता शिविर
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : प्लान इण्डिया जोशियाड़ा उत्तरकाशी के तत्वावधान में किशनपुर गाँव मे विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों को विभागीय जानकारी दी गयी।
शुक्रवार को विकासखण्ड भटवाड़ी के किशनपुर गाँव में जागरूकता शिविर में प्लान इण्डिया के परियोजना अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि शिविरों के माध्यम से सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना ,उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में आए सरकारी विभागों की जांलारियो से लाभ उठाने की अपील की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया तथा साइबर अपराध की घटनाओं से कैसे बचें और साइबर अपराध की घटना घट जाने पर क्या करे को लेकर जागरूक किया। क्रिस्टल फाउंडेशन के अखिलेश ने बैंकिंग सेवाओ और बीमा योजनाओं का कैसे लाभ उठाएं की बारीकियों से रूबरू करवाया। सखी वन स्टॉप सेंटर बाल विकास विभाग की ओर से आराधना सेमवाल ने महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंकज पंवार ने विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ साथ आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी ग्रामीणों संग साझा की , नेत्र सहायक ऊषा चौहान ने ग्रामीणों को आंखों में मोतियाबिंद के बारे में जानकारी दी तथा ग्रामीणों की आँखों की जाँच की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें