बड़ागद्दी क्षेत्र के किशनपुर गाँव के आसपास मोबाइल कनेक्टिविटी के चलते उपभोक्ता परेशान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : एक और जहां केंद्र और राज्य को भजपा सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हो वही दूसरी और मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों सरकार के इस मन्सूवे पर पानी फेरते नजर आ रही है जिसको बानगी बड़ागद्दी क्षेत्र के किशनपुर गाँव के आसपास देखी जा सकती है।
आपको बतादे बड़ागद्दी क्षेत्र के यू तो कई गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की मनमानी के चलते नेटवर्क को समस्या से लोगो को आय दिन दो चार होना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान किशनपुर श्रीदेव मराठा ने बताया कि किशनपुर गाँव की जनसंख्या 1700 है जिस कारण ग्रामीणों को सुविधाएं देने के उद्देश्यों से सीएचसी सेन्टर भी खुले हुए है। किंतु इस क्षेत्र में आय दिन नेटवर्क खराब रहने के कारण सभी शोपीस बन कर रह गए है। जिस कारण लोगो को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कहने को तो इस क्षेत्र के आसपास जिओ,, आर्टेल व बीएएनएल के टावर लगे है बावजूद इसके मोबाइल से अच्छी तरह बात भी नही हो पाती है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखंड से भी कर चुके है नतीजा सिफर ही निकला है। नेटवर्क कम्पनियों की मनमानी लगातार जारी है। क्या कोई इन नेटवर्क कम्पनियों पर नकेल कस पायेगा या फिर इनकी मनमानी के कारण ग्रामीणों को आएदिन दो चार होना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें