धनारी पुजारगांव में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर ग्रामीणों के साथ विभिन्न जानकारियां साझा की
गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व प्लान इंडिया जोशियाड़ा के सयुक्त तत्वावधान में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर पुजारगांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने अपने अपने विभाग से सम्वन्धित योजनाओं की जानकारी दी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की अध्यक्षता में विकासखण्ड डुंडा की धनारी पट्टी के पुजारगांव में जन जागरूकता शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्लान इंडिया की पीओ सुनैना भट्ट ,अनुराग श्रीवास्तव ने शिविर में प्रतिभाग करने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया तथा प्लान इंडिया के उद्देश्यों को ग्रामीणों के बीच साझा किया। शिविर में सखी वन स्टॉप सेंटर बाल विकास विभाग की ओर से सखी वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज अधिवक्ता शिवानी सेमवाल व अनीता पंवार ने बाल विकास सम्बंधित जानकारी दी। क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से रीना नौटियाल ने बैंकिंग सम्वन्धित जानकारी ग्रामीणों के बीच रखी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है और आमजन यहां से कैसे सेवा ले सकते है। के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्ष सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन श्वेता राणा चौहान ने सामाजिक न्याय दिवस पर ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराध से होने वाली ठगी को लेकर सजग रहने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय चले निर्धन के द्वार के तहत हर उस न्याय से वंचित की मदद के लिए खड़ा है। समाज कल्याण विभाग की ओर से मैनेजर नन्दराम सेमवाल ने समाज कल्याण विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ ललिता व प्लान इंडिया के सुभाष ममगाई ने भी अपने अपने विषयो को लेकर शिविर में व्याख्यान दिए।
शिविर में डीएलएसए से अधिवक्ता पमीता थपलियाल , प्लान इंडिया के मनोहर बिष्ट, बिमला बिजल्वाण ,भागीरथी जोगियाल, मधु परमार के अलावा रमेश पंवार ,नीतिका आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें