प्लान इंडिया ने फोल्ड गाँव मे बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : प्लान इंडिया जोशियाड़ा के द्वारा इन दिनों उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों में बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है जिसमे ग्रामीणों को सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
विकासखण्ड डुंडा के फोल्ड गाँव मे प्लान इंडिया के पीओ सुनैना भट्ट व अनुराग श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को संस्था के उद्देश्य और क्रिया कलाप से रूबरू करवाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने "न्याय चले निर्धन के द्वार न्याय पर सबका अधिकार" श्लोगन की व्याख्या एवं कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को इससे लाभ लेने की अपील की तथा साइबर अपराध से सजग रहने को लेकर ग्रामीणों से अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान साझा न करने की अपील की बाल विकास की और से अनीता पंवार ने विभाग द्वारा चलाई जा रही मातृ वंदना व नंदा गोरा योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों संग साझा की स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रेखा पंवार ने आयुष्मान योजना के अलावा ग्रामीणों को हेल्थ टिप्सः दिए।क्रिसिल फाउंडेशन से रीना बहुगुणा ने बैंकिंग सेवाओ और बैंकिंग फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताने के साथ साथ बीमा योजनाओं की भी जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर की और से आराधना सेमवाल ने वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा महिलाओं से सम्वन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क करने की अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें