कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिया एक दिवसीय धरना , पोस्टर जारी कर चुनाव वहिष्कार को लेकर चेताया
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्यों ने उत्तरकाशी में श्रीदेव सुमन चोक पर एक दिवसीय धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया।
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चरणबद्ध लंबे समय से आंदोलन कर सरकार पर कर्मचारियों की पेंशन बहाली को लेकर दबाव बना रहे है। किंतु सरकार कर्मचारियों की मांग पूरी करने को सहमत तो हुई किंतु कर्मचारी जिस पर सहमत नही है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करे। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा दी जा रही पेंशन सट्टा बाजार आधारित है इसमें कर्ममचारियों का भविष्य सुरक्षित नही है कर्मचारियों का कहना है कि सांसदों,विधायको की सेवा निवृत्त होने पर पेंशन मिलती है जबकि कर्मचारियों को 40 साल तक काम करने के बाद भी पेंशन से वंचित रखा जा रहा है जो कि भेदभाव पूर्ण है। पेंशन ही कर्मचारियों के बुढापे का एक मात्र सहारा है। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय तक आंदोलन कर सरकार को जगाने का काम कर रहे है यदि चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली नही होती है तो कर्मचारी चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे जिसको लेकर कर्मचारियों ने पोस्टर "पेंशन नही तो वोट नही" जारी कर सरकार को चेतावनी दी है।
धरने में गोपाल राणा, मुख्य संरक्षक, जयप्रकाश विजल्वाण, अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह बिष्ट सचिव, (Nmops) अर्जुना चौहान, सैला बिष्ट, महावीर प्रसाद भट्ट, चंदन सिंह कुंडरा ,वीरपाल खारोला, नौबर सिंह कठैत, यशपाल राणा, वीरेंद्र कुमार, बलवंत सिंह पवार मदन पाल चौहान ,अजीत चौहान, रमेश पाठक, चैन सिंह पवार जयवीर अग्रवाल, आनंद नेगी, ममता वर्मा, अरविंद सिलवाल, चंदन राणा, कुलदीप अरोड़ा प्रताप राणा, विनोद राणा, निर्मला वर्मा, सुनीता शाह, अलका अग्रवाल, नत्थी सिंह रावत, राम प्रकाश रावत, राम गोपाल पंवार, रेवती देवी,सुषमा पवार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें