उत्तरकाशी : मणिकर्णिका घाट पर गंगा आरती को भव्य रूप देने को लेकर व्यापारियों ने किया मंथन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  मणिकर्णिका घाटके पौराणिक महत्व को देखते हुए जिला व्यापार मंडल उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका घाट पर बैठक कर निर्णय लिया कि मे घाट पर गंगा आरती को हरिद्वार की तर्ज पर भव्य रुप देने  को लेकर विचार विमर्श  हुआ। जिस मै अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने कहा कि मणिकर्णिका  घाट पर गंगा आरती के चलते लोगो की आवाजाही बढ़ने से घाट सफाई भी हो पायेगी समय समय   पर आम जन मानस के सहयोग से गंगा आरती के साथ गंगा घाट मे सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। आने वाले यात्रा काल मे देश विदेश से यहां पर दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने की पूरी सम्भावनाओ से इनकार नही किया जा सकता है। वरिष्ठ उपाधयक्ष अजय बडोला ने कहा की मणिकर्णिका घाट के पोराणीक महत्व है व यहा गंगा आरती जप तप दान का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ,गंगा मंदिर कीर्तन मंडली के माध्यम से गंगा आरती को भव्य रूप दिया जा रहा है  21 जनवरी से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन  से गंगा आरती शुरू हुई है धीरे-धीरे लोगों को यहां पर आना शुरू हो गया है। उसको भव्य रूप देने के लिए जिला व्यापार मंडल सभी धार्मिक संगठनों के लोगों को गंगा आरती में बुलाया जा रहा है जिसमे लोग बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है।
             बैठक मै नरेन्द्र पवार राजेंदर व्यास  मनीष प्रवेश भट्ट कन्हैया नोटियाल शुभम  लक्की अनिरुद्ध   शंकर जोशी आशुतोष नोटियाल प इंदु शेखर नोटियाल ओमप्रकाश भट्ट रमेश चनदोक  पुष्पा पवार मुरली भट्ट आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार