संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी : युवाओं ने अपने अपने बूथों पर बॉबी पंवार को आगे रखकर जीत दिलाने का लिया संकल्प

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बॉबी पंवार के समर्थन में उत्तरकाशी के युवाओं ने बैठक आयोजित की जिसमे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।          बैठक में गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न बूथों से युवाओं को सहयोग की अपील की गई। इस युवाओं ने बॉबी पंवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद पद पर अपने अपने बूथ से आगे रखने व विजय दिलाने का संकल्प लिया।               इस अवसर पर अमरीकन पुरी , देवराज बिष्ट ,कुलदीप नौटियाल,आकाश भट्ट,अर्जुन चौहान,आयुष बिष्ट आदि युवा साथी मौजूद रहे।

रात्रि को पुरोला क्षेत्र के खलाडी गाँव में गौशाला में लगी आग

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  गत रात्रि को तहसील पुरोला क्षेत्र के अन्तर्गत  खलाडी गाँव में अरमियान सिंह रावत  पुत्र पूर्णचंद सिंह रावत की गौशाला में अचानक  रात्रि  11 बजे आग लगने से गौशाला पूर्ण रूप से जलकर राख में तब्दील हो गयी हैं। सूचना मिलने पर  पुलिस, फायर सर्विस पुरोला की टीम ने मौके पर पहुँचने पर  ग्रामीणों के सहयोग से  मध्य रात्रि 01:30 बजे तक आग पर काबू पाने में कामयाब हुए अन्य कोई जन हानि व पशु हानि नहीं हुई हैं।के

गंगा की लहरों के बीच राफ्टिंग के रोमांचक साहसिक खेल के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में मतदाताओं को मतदान को प्रेरित करने को लेकर नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय में गंगा की लहरों पर राफ्टिंग के रोमांचक साहसिक खेल के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान में बढ-चढ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।           साहसिक पर्यटन विभाग के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत शहरी युवाओं पर केन्द्रित आज के जागरूकता अभियान में तिलोथ से लेकर जोशियाड़ा बैराज तक आयोजित राफ्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ जय किशन ने तिलोथ पुल के समीप किया । इस दौरान उन्होंने ने इंवेंट के प्रतिभागी 40 से अधिक युवाओं व अन्य उपस्थित लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई व हस्ताक्षर अभियान चलाया।                           कार्यक्रम में दौरान जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली, आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं क्यूआरटी टीम, एसडीआ...

भागवत ही मनुषयो की मुक्ति का द्वार : आयुष मधुर

चित्र
राजेश रतूड़ी टिहरी :  टिहरी जिले के ज्ञानसू गाँव मे इन दिनों आयुष मधुर "भास्कर प्रयाग " वाले के द्वारा श्रीमद भागस्त महापुराण का व्याख्यान चल रहा है जिसमे उनके द्वारा भगवान श्रीकृष्ण कीजीवन और लीलाओं से जुड़ी सभी कथाओं को विस्तार पूर्वक सुनाया जा रहा है।              कथा के तीसरे दिन आयुष मधुर ने भागवत कथा का महत्व और भागवत कथा अनुष्ठान करने व कथा श्रवण से मनुष्य को किन किन फ्लो और पुण्यों की प्राप्ति होती है विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति निरन्तर पाप कर्म करता है उसकी मुक्ति भागवत सुनने से ही होती है। जिसका उदाहरण देकर विद्धवान आत्मदेव की कथा को सुनाकर दिया। उन्होंने बताया कि सन्तो और ब्राह्मणों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान भी ब्राह्मणों  के हित और गौरक्षा के लिए बार बार अवतार लेते है। इसलिए सभी को भागवत कथा का श्रवण और अनुष्ठान अवश्य करना चाहिए।            आयुष मधुर "भास्कर प्रयाग" वाले से कथा करने की प्रेरणा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे बाल्य काल से ...

डीएम और एसपी ने लिया यमुना घाटी के मतदान केंद्रों का जायजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के साथ यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति की भी पड़ताल करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और तत्परता से निर्वहन सुनिश्चित करें।   डीएम और एसपी ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ब्रह्मखाल, खरादी, रानाचट्टी और खरसाली गांव के मतदान बूथों का निरीक्षण करते हुए इन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।  इन केंद्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर, बिजली -पानी, रेम्प,शौचालय तथा शेड की व्यवस्था को दुरस्त बनाया रखा जाए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के रात्रि विश्राम के लिए...

साध्वी प्रमानंदा सरस्वती द्वारा रचित "माँ गंगा की जीवनदायिनी संस्कृति" पुस्तक का विमोचन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  वृहस्पतिवार को तपस्यालयं आश्रम, नेताला  में "माँ गंगा की जीवनदायिनी संस्कृति पुस्तक" का  विमोचन हुआ।पुस्तक विमोचन समारोह नेताला ग्राम के इष्ट देवता वासुकी नाग की सानिध्य में संपन हुआ।  समारोह में साधु समाज ,  ब्राह्मण समाज से जुड़े पंडित,  प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल के युवाओं ने प्रतिभाग किया। पुस्तक का लेखन स्वामिनी प्रमानंदा सरस्वती (अम्माजी) ने किया है।              पुस्तक विमोचन के मुख्य अतिथि दंडी स्वामी हरिहर आश्रम ने अपने संबोधन में कहा कि अम्माजी ने पंच प्रयाग के विकास का सकल्प लिया है यह मेरे विचार में पहले  नही आया वरना हम मिलकर इस पर काम करते। आप सब लोगो से निवेदन है कि इस कार्य में अम्मा की पूर्ण सहयोग करें।          स्वामी हरि ब्रहमेंद्रानंद आचार्य ब्रहमविद्या पीठ ने अपने स्मवोधन में अम्मा जी को गंगा घाटी के आध्यात्मिक सरक्षण के लिए धन्यवाद दिया। । स्वामी सचिदानंद अध्यक्ष, स...

भजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया चुनावी प्रचार तेज , उत्तरकाशी जिले के कई गावो में किया जन सम्पर्क

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अपने दो दिवसीय जनपद उत्तरकाशी के चुनाव प्रचार के दौरान गंगोत्री विधानसभा भ्रमण पर आयी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने  गाजणा धौंन्तरी एवं धनारी क्षेत्र के पिपली में जनसभा आयोजित की।  इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से अपील कर अपने लिए बोट मांग मांगे तथा जनता को केन्द्र में मोदी सरकार को फिर एकबार जीत दिलाने का आग्रह किया।  इस दौरान गंगोत्री क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश सिंह चौहान व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बोट मांगे तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाने के साथ साथ जनता से भाजपा के 400 पार का लक्ष्य साकार करने को अपील की।

काँग्रेस पार्टी के टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का उत्तरकाशी में भव्य स्वागत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  कांग्रेस पार्टी के टिहरी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्यासी जोत सिंह गुनसोला का उत्तरकाशी पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोरदार स्वागत किया            उत्तरकाशी मुख्यालय में चुनावी शंखनाद करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रगत्याशी जोत सिंह  गुनसोला ने उत्तरकाशी पहुंचते ही पहले विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा विश्वनाथ चौक से रॉड सो करते हुए बाबा काली कम्बली धर्मशाला में एक जनसभा की जहां पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें चुनावी समर में उतरने के लिए कमर कसने को कहा।               मीडिया को दिए बयान में उन्होंने बताया कि प्रचार का यह पहला चरण है इस समय मे कार्यकर्ताओ का हौसला अफजाही करने आया हूँ। उन्होंने कहा कि यदि उत्तरखण्ड के सभी देवी देवताओं की कृपा होगी तो अब जवाबदारी की सरकार बनेगी न कि मोन रहकर जनता के सवालों को अनसुना करेंगे। कांग्रेस और सहयोगी दलों की सरकार बनेगी तो निश्चित ही जनता की जवाबदेही तय होगी।...

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर मतदान कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लिए जिले के मतदान कार्मिकों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्मिकों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और तय नियमों व पक्रियाओं का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी कार्मिक मतदान व्यवस्था से जुड़े सभी सैद्धान्तिक व तकनीकी पहलुओं की पूरी जानकारी हासिल करें इससे मतदान को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में सहूलियत होगी।                          जिले में मतदान के लिए नियुक्त किए गए कार्मिकों के लिए पहले दौर का प्रशिक्षण श्री रामचन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में आयोजित किया गया।  अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुव्यथित, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लिहाजा सभी कार्मिक पूरी गंभीरता से मतदान से जुड़ी तमाम व...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र के लिए जारी की गाइडलाइंस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जानकारी ददेते हुुु हुए बताया कि कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024  01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर अंतिम प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के आधार पर किया जायेगा तथा निर्वाचन में ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा।                                         उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान मतदेय स्थल पर मतदाता की पहचान हेतु फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा आयोग द्वारा अनुमोदित वैकल्पिक दस्तावेजों से मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जायेगी।  मतदाता की पहचान हेतु वैकल्पिक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड ,बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरसीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो...

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के इतिहास विभाग में वार्षिक विभागीय परिषद का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में इतिहास विभाग के तत्वावधान में वार्षिक विभागीय परिषद का आयोजन हुआ। जिसमे इतिहास विभाग के द्वारा छात्र छात्रओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए भाषण, पोस्टर एवं क्विज का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में इतिहास विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।          भाषण प्रतियोगिता में संकीत राणा ने प्रथम, नवनीत कुकरेती ने द्वितीय तथा निमिष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.. वही पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता ने प्रथम,दीया राणा ने द्वितीय तथा संकीत राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.. क्विज प्रतियोगिता में अमृता राणा ने प्रथम,नवनीत कुकरेती ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल प्राप्त छात्र दुर्गेश सिंह असवाल एवं नेट, सेट एग्जाम क्वालीफाई किये पूर्व छात्रों सतीश सिंह राणा, महेश राणा, विशाखा को भी मौजूद रहे इन्हें  प्रोफेसर सुरेश ममगाईं द्वारा लिखित पुस्तक 'गढ़वाल इतिहास संस्कृति भ...

पूर्व विध्यायक विजयपाल सजवाण भाजपा में शामिन , पूर्व विधायक मालचंद की घर वापसी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तराखंड प्रदेश में इन दिनों जगह जगह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भाजपा में शामिल होने की खबर आम बात हो रखी है गंगोत्री विधानसभा से विजयपाल सजवाण व पुरोला विधानसभा से मालचंद ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे कर शनिवार को इन दोनों नेताओं की भाजपा का दामन थाम लिया है।                उल्लेखनीय है कांग्रेस पार्टी से दो बार विधायक रह चुके विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे कर भाजपा में शामिल हो गए है। जबकि इनसे जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने पहले ही भाजपा से हाथ मिला लिया था। इनके शामिल होने की खबर से कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भी पार्टी को भारी क्षति मानते है कांग्रेस पार्टी के नेता प्रीतम सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वर्ष 2016 में पार्टी विघटन के दौरान भी श्री सजवाण ने पार्टी नही छोड़ी थी उन्होंने माना कि इनके पार्टी छोड़ने से गंगोत्री विधानसभा में पार्टी को काफी नुकशान होगा। वर्ष 2017 में भी इनके भाजपा में शामिल होने की खबरे मीडिया की सुर्खिय...

भटवाड़ी तहसील भवन को वितीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर , विधायक सुरेश चौहान का जताया आभार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आपदा से क्षतिग्रस्त हुए तहसील भवन को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार तथा वर्तमान विध्यायक सुरेश चौहान का आभार जताया है।        वर्ष 2010 में भू-धसाव की जद में आयी भटवाड़ी तहसील का जल्द ही अब खुद का आशियाना होगा। वर्तमान समय मे एनटीपीसी के टीन शेड में चल रही है। क्षेत्र के ग्रामीण लगातार 14 वर्षो तक तहसील भवन की माँग कर रहे थे मामला वितीय स्वीकृत को लेकर शासन में अटका हुआ था। विध्यायक सुरेश चौहान ने लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर शासन से वितीय स्वीकृत दिलाकर क्षेत्र के लोगो को तहसील भवन के रूप में एक सौगात दी है। जिसके लिए भटवाड़ी क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आभार जताया है।               विध्यायक  सुरेश चौहान ने बताया कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हर जरुरी एवं जनहित मांगों पर उन्होंने प्राथमिकता के साथ काम किया है जिसमें भटवाड़ी तहसील की मांग भी शामिल थी जो वित्तीय...

उत्तरकाशी : आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरने के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में चढ़ी पेड़ पर ,धरना 23 वे दिन भी जारी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   पूरे  उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे समस्य से आंदोलित है जिसको लेकर उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्री परिसर के किनारे खड़े पेड़ो पर चढ़ कर अपने गुस्से का इजहार किया और मांगे न माने जाने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।।             उलेखनीय है उत्तरकाशी में आंगनबाड़ी संघ का धरना 23 वे दिन भी जारी रहा जिसमे बुधवार को किरण भंडारी , हेमा, रीना राणा, सुषमा, बचनl  देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने कलक्ट्रेट परिसर के किनारे खड़े पेड़ो पर चढ़कर अपने गुस्से का इजहार किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पेड़ पर चढ़ना कलक्ट्रेट परिसर में कौतूहल का विषय रहा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पेड़ पर चढ़ने की सूचना से कलक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल पहुँचे। आंगनबाड़ी संघ से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती रही है बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नही दे रही है जिससे  छुब्द होकर कार्यकत्रियों...

उत्तरकाशी : वार्ड नं0 8 कालेश्वर मार्ग के रिहायशी लोगो ने किया लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने का एलान , डीएम को दिया। ज्ञापन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के वार्ड नं0 8 कालेश्वर मार्ग जोशियाड़ा के रिहायशी लोगो ने लोकसभा और निकाय चुनाव का वहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिसको लेकर वार्ड नं0 8 के लोगो ने डीएम उत्तरकाशी को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की है।             वार्ड नं0 8 कालेश्वर मार्ग जोशियाड़ा के रिहायसी लोग विगत फरबरी माह में डीएम से मिले और  कालेश्वर मार्ग में बरसात के दौरान हो रहे जल भराव व विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को माँग सहित वार्ड नं0 8 में बाड़ाहाट नगर पालिका उत्तरकाशी के द्वारा किए गए कार्यो की जांच की माँग की थी।  किन्तु जिला प्रशासन के द्वारा मामले का कोई संज्ञान न लेने पर मनलवार को कालेश्वर मार्ग के रिहायसी लोग डोल के साथ जुलूस के साथ जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे जहां पर कालेश्वर मार्ग के लोगो ने काम नही तो वोट नही के नारे लगाकर डीएम उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट को ज्ञापन देकर लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने का एलान कर दिया है। लोगो का कहना है कि जिले में 9 डीएम बदल चुक...

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवर्षीय अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें  एसोसिएशन र्की  नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ।           चुनाव पर्वेक्षक पुष्कर सिंह पंवार के प्रवेक्षण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश नौटियाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी गोपाल राणा ने चुनाव सम्पन्न कराया। अध्यक्ष पद के लिए दो लोगो ने दाबेदारी की जिनमे से अजय जोशी अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए तथा शेष 7 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। जिनमे बरिष्ट उपाध्यक्ष ऐलम सिंह उपाध्यक्ष (गंगा वेली) रविन्द्र मेहरा,उपाध्यक्ष यमुना वेली प्रेम भारती,मंत्री जय प्रकाश ,सयुक्त मंत्री अखिलेश्वर  नाथ,कोषाध्यक्ष मुकेश नाथ,संगठन मंत्री केदार राजवंशी,संप्रेक्षक दिप्ती राणा सरंक्षक अरविन्द जगूड़ी,सुभाष सेमवालप्रवक्ता प्रकाश मणि नौटियाल को चुना गया । चुनाव के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती मौजूद रही।

भंगेली गाँव : महिलाओं और युवाओं का फरमान जारी शादी समारोह में शराब परोसने वाले परिवार से वसूला जाएगा 21 हजार अर्थ दण्ड , होगा समाजिक वहिष्कार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  शादी समारोह में शराब के बढ़ते चलन को देखते हुए भंगेली गाँव मे महिला मंगदल की महिलाए व युवक मंगलदल के युवा लामबन्द हो गए है। गाँव के चौपाल में बैठक कर गाँव मे शराबबंदी का एलान कर दिया है।            बैठक में विकासखण्ड भटवाड़ी के  भंगेली गाँव की महिलाओं और युवाओं ने निर्णय लिया है कि "गांव में शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होगा तथा कठोर नियम बनाते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि गाँव का जो परिवार इस नियम का उल्लघंन करेगा उससे  21 हजार रूपये का अर्थ दंड  वसूला जाएगा इसके साथ साथ उस परिवार के कार्यक्रम का समस्त ग्राम वासी सामाजिक  बहिष्कार करेंगे।         भंगेली गाँव के युवा सन्दीप राणा  बताया की आज टकनौर क्षेत्र के ग्राम भंगेली में महिला मंगल दल की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्राम हित व बढ़ते नशे के चलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ साथ शराब का गाँव मे पूर्ण प्रतिबंद रखने का कठोर नियमो के साथ निर्णय लिया ...

विध्यायक सुरेश चौहान ने श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों को बांटे बहु उपयोगी किट

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   श्रम विभाग के माध्यम से श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत गरीब मजदूरों को गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने रविवार को अपने कैम्प कार्यालय गंगोत्री भवन उत्तरकाशी में बहु उपयोगी किट वितरित किए।                 जिसको लेने के लिए क्षेत्र के दूरदराज़ गांव से आए श्रमिको ने इसका लाभ लिया, साथ ही विधायक ने वहां मौजूद सभी लोगों को श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाएं बताकर जागरूक रहने की अपील की । भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी उत्तराखंड के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके द्वारा मजदूरों की लंबे समस्य से लमवित मांगो पूरी हुई है और आगे भी मजदूरों के हितों के लिए इसी तरह काम करने की अपेक्षा की है। 

पनचायत प्रतिनिधियों ने हरिद्वार में पंचायत शैक्षणिक भ्रमण दौरान कूड़ा रिसाइकिलिंग प्लांट में सीखे कूड़ा निस्तारण के गुर

चित्र
राजेश रतूड़ी हरिद्वार :   विकासखण्ड भटवाड़ी के पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत शैक्षणिक  भ्रमण के दौरान हरिद्वार में कूड़ा रिसाइकिलिंग प्लाट में कूड़ा निस्तारण के बारे में जाना और इसको अपने अपने क्षेत्रों में धरातल पर उतारने का निर्णय लिया।              ब्लॉक प्रमुख विनीता। रावत की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधि इन दिनों पंचायत शैक्षणिक भ्रमण पर यहां यह पर पंचायत। प्रतिनिधियों को पंचायतों से जुड़ी बातों का प्रशिक्षण देने के साथ साथ ग्राम पंचायतों में दिन चरिया में हो रहे कियाकलाप को लेकर विभिन्न स्थानों का  भ्रमण करवाया जा रहा है ताकि पंचायत प्रतिनिधि यहां से सीख कर अपनी अपनी ग्राम सभाओं में उसे धरातल पर उतार सके। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उत्तराखंड की मुख्य समस्या कूड़ा निस्तारण को लेकर हरिद्वार के कूड़ा रीसाइक्लिंग प्लांट में कूड़ा निस्तारण के गुर सीखे तथा धरातल पर उतारने का निर्णय लिया।

भटवाड़ी : प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट दर्शनार्थ खुले ,कण्डार देवता व समेश्वर देवता की डोली रही मौजूद

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  महा शिवरात्रि पर्व पर भटवाड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए है। जिले में भटवाड़ी का भास्करेश्वर महादेव का ऐसा शिव मन्दिर है जिसके कपाट 1 माह के लिए बंद कर दिए जाते है।                   तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर मालगुजार भगवती प्रसाद नौटियाल की मौजूदगी में प0 अभिषेक नौटियाल व प0 राजीव नौटियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए है।             बतादे विगत जनबरी माह में मकरसंक्रांति के दिन भटवाड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध भास्करेश्वर मंदिर के कपाट बंद करने की परंपरा है। उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी का भास्करेश्वर महादेव मन्दिर है जिसके कपाट केवल एक माह के लिए बंद कर दिए जाते है। मन्दिर के कपाट 1 माह के लिए क्यो बंद कर दिए जाते है कोई ठोस जानकारी किसी के  पास नही है इसे परम्परागत मांन कर हर वर्ष ग्रामीणों के द्वारा परंपरा ...

शिव पार्वती विवाह की झांकी में गूंजे हर हर भोले बम बम भोले के जय घोष ,सैकड़ो की संख्या में शिव पार्वती विवाह में शामिल हुए शिव भक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  महा शिवरात्रि पर्व पर उत्तरकाशी जिले के सभी शिवालयों में गुंजायमान हुआ हर हर बोले बम बम भोले के जय घोष। सुबह से ही घण्टो कतारों में खड़े होकर बाबा की एक झलक पाने को बेकरार दिखे श्रद्धालु।                उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, डुंडा बड़कोट और जिला मुख्यालय में सुबह से श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर शिव मंदिरों में जलाविषेक किया।  मुख्यालय में आजाद मैदान से शिव पार्वती बारात की झांकी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर में आकर समाप्त हुई। शिव बारात झांकी में शिव व पार्वती के विभिन्न स्वरूपों को प्रतिविम्बित करते हुए श्रद्धालु शिव बारात की मस्ती में सराबोर दिखे। शिव बारात में सैकड़ो की संख्या में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों साधु सन्यासियों ,महिलाएं व पुरुष सामिल हुए। पारम्परिक वेशभुसा में महिलाओं ने रासो तांदी नृत्य कर शिव पार्वती विवाह के साक्षी बने।  झांकी में महिलाओं और पुरुषों की कीर्तन मंडलियों ने भगवान भोले के भजन गाक...