उत्तरकाशी : युवाओं ने अपने अपने बूथों पर बॉबी पंवार को आगे रखकर जीत दिलाने का लिया संकल्प

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : बॉबी पंवार के समर्थन में उत्तरकाशी के युवाओं ने बैठक आयोजित की जिसमे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न बूथों से युवाओं को सहयोग की अपील की गई। इस युवाओं ने बॉबी पंवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद पद पर अपने अपने बूथ से आगे रखने व विजय दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अमरीकन पुरी , देवराज बिष्ट ,कुलदीप नौटियाल,आकाश भट्ट,अर्जुन चौहान,आयुष बिष्ट आदि युवा साथी मौजूद रहे।