उत्तरकाशी : वार्ड नं0 8 कालेश्वर मार्ग के रिहायशी लोगो ने किया लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने का एलान , डीएम को दिया। ज्ञापन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के वार्ड नं0 8 कालेश्वर मार्ग जोशियाड़ा के रिहायशी लोगो ने लोकसभा और निकाय चुनाव का वहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिसको लेकर वार्ड नं0 8 के लोगो ने डीएम उत्तरकाशी को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की है।
            वार्ड नं0 8 कालेश्वर मार्ग जोशियाड़ा के रिहायसी लोग विगत फरबरी माह में डीएम से मिले और  कालेश्वर मार्ग में बरसात के दौरान हो रहे जल भराव व विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को माँग सहित वार्ड नं0 8 में बाड़ाहाट नगर पालिका उत्तरकाशी के द्वारा किए गए कार्यो की जांच की माँग की थी।  किन्तु जिला प्रशासन के द्वारा मामले का कोई संज्ञान न लेने पर मनलवार को कालेश्वर मार्ग के रिहायसी लोग डोल के साथ जुलूस के साथ जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे जहां पर कालेश्वर मार्ग के लोगो ने काम नही तो वोट नही के नारे लगाकर डीएम उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट को ज्ञापन देकर लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने का एलान कर दिया है। लोगो का कहना है कि जिले में 9 डीएम बदल चुके है पर किसी ने उनकी बात नही सुनी है जिस कारण चुबद होकर यह फैसला लिया गया है।
           ज्ञापन में अवतार सिंह परमार,विजय रावत,सम्पूर्णा ननद पैन्यूली,कीर्ति चंद रमोला,विजयपाल विजलवण आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार