भंगेली गाँव : महिलाओं और युवाओं का फरमान जारी शादी समारोह में शराब परोसने वाले परिवार से वसूला जाएगा 21 हजार अर्थ दण्ड , होगा समाजिक वहिष्कार
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : शादी समारोह में शराब के बढ़ते चलन को देखते हुए भंगेली गाँव मे महिला मंगदल की महिलाए व युवक मंगलदल के युवा लामबन्द हो गए है। गाँव के चौपाल में बैठक कर गाँव मे शराबबंदी का एलान कर दिया है।
बैठक में विकासखण्ड भटवाड़ी के भंगेली गाँव की महिलाओं और युवाओं ने निर्णय लिया है कि "गांव में शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होगा तथा कठोर नियम बनाते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि गाँव का जो परिवार इस नियम का उल्लघंन करेगा उससे 21 हजार रूपये का अर्थ दंड वसूला जाएगा इसके साथ साथ उस परिवार के कार्यक्रम का समस्त ग्राम वासी सामाजिक बहिष्कार करेंगे।
भंगेली गाँव के युवा सन्दीप राणा बताया की आज टकनौर क्षेत्र के ग्राम भंगेली में महिला मंगल दल की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्राम हित व बढ़ते नशे के चलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ साथ शराब का गाँव मे पूर्ण प्रतिबंद रखने का कठोर नियमो के साथ निर्णय लिया गया।
अब देखना यह होगा कि भंगेली गाँव मे शराब बंदी का पालन कितनी कड़ाई से होगा या फिर शराब बंदी का एलान केवल बैठक तक ही सीमित रह जायेगा यह भविष्य के गर्व में है। फिलहाल भंगेली गाँव की महिलाओं और युवाओं की शराब बंदी के फरमान की चर्चा के साथ सराहना आसपास के सभी गांवों में हो रही है।
बैठक में महिला मंगल दल अध्यक्ष पवित्रा देवी, वन सरपंच मनवीरी देवी, पूर्व प्रधान संगीता देवी, उपप्रधान पंकज राणा के अलावा महिला दल की महिलाएं व युवक मंगलदल के युवा मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें