70 वर्षीय शकुंतला देवी के लिए देवदूत बने डॉ नवीन सेमवाल व टीम , परिजन बोले थैंक्यू डॉक्टर
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बड़ेथी निवासी 70 वर्षीय शकुंतला देवी के लिए डॉ नवीन सेमवाल की टीम उस समय देवदूत बनी जब इनके परिजन इन्हें बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लाए थे और चिकिस्को की पूरी टीम ने वेंटिलेटर पर रखकर इन्हें दुबारा जीवन दिया मरीज के परिजन बोले "थैंक्यू डॉक्टर"
आपको बतादे 28 फरबरी को विकासखण्ड डुंडा के बड़ेथी गाँव निवासी शकुंतला देवी को उनके परिजन बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लाये थे जहां पर डॉ नवीन सेमवाल ने इनका चेकअप कर इलाज करना शुरू किया तो इनकी पल्स गिरी हुई थी आक्सीजन लेवल लगभग 40 प्रतिशत था और इन्हें लंबे समय से दमे की शिकायत होने के कारण स्थिति गम्भीर थी । डॉ सेमवाल ने बताया कि उन्होंने उक्त महिला को 24 घण्टे तक वेंटिलेटर पर रखकर उनकी जान बचाई है। उन्होंने बताया कि प्रायवेट अस्पतालों में वेंटिलेटरपर रखने का एक दिन का खर्चा 40 से 50 हजार लगता है यहां पर सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड को मदद से कम पैसे में इनका इलाज हो गया था। उन्होंने बताया कि 11 मरीजो की उन्होंने वेंटिलेटर पर रखकर उनकी सुरक्षित जान बचाई है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल को रेफर सेंटर कहे जाने की बात का जवाब देते हुए बताया कि कुछ चीजें है जिनकी कमी जिला चिकिसालय में है जिसके लिए विभाग से डिमांड की जा चुकी है। डॉ सेमवाल ने माना है कि अन्य जगहों पर लगे वेंटिलेटर सफेद हाथी सावित हो रहे है उत्तरकाशी जिला अस्पताल में इनसे काम लिया जा रहा है। यात्रा के लिहाज से उत्तरकाशी जिला चिकिसालय में पर्याप्त स्टाफ है मशीनों की कमी को लेकर निदेशालय से माँग की जा चुकी है। प्रभारी सीएमएस डॉ प्रेम पोखरियाल ने भी डॉ नवीन व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें