पनचायत प्रतिनिधियों ने हरिद्वार में पंचायत शैक्षणिक भ्रमण दौरान कूड़ा रिसाइकिलिंग प्लांट में सीखे कूड़ा निस्तारण के गुर
राजेश रतूड़ी
हरिद्वार : विकासखण्ड भटवाड़ी के पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत शैक्षणिक भ्रमण के दौरान हरिद्वार में कूड़ा रिसाइकिलिंग प्लाट में कूड़ा निस्तारण के बारे में जाना और इसको अपने अपने क्षेत्रों में धरातल पर उतारने का निर्णय लिया।
ब्लॉक प्रमुख विनीता। रावत की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधि इन दिनों पंचायत शैक्षणिक भ्रमण पर यहां यह पर पंचायत। प्रतिनिधियों को पंचायतों से जुड़ी बातों का प्रशिक्षण देने के साथ साथ ग्राम पंचायतों में दिन चरिया में हो रहे कियाकलाप को लेकर विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया जा रहा है ताकि पंचायत प्रतिनिधि यहां से सीख कर अपनी अपनी ग्राम सभाओं में उसे धरातल पर उतार सके। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उत्तराखंड की मुख्य समस्या कूड़ा निस्तारण को लेकर हरिद्वार के कूड़ा रीसाइक्लिंग प्लांट में कूड़ा निस्तारण के गुर सीखे तथा धरातल पर उतारने का निर्णय लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें