डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवर्षीय अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें एसोसिएशन र्की
नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ।
चुनाव पर्वेक्षक पुष्कर सिंह पंवार के प्रवेक्षण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश नौटियाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी गोपाल राणा ने चुनाव सम्पन्न कराया। अध्यक्ष पद के लिए दो लोगो ने दाबेदारी की जिनमे से अजय जोशी अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए तथा शेष 7 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। जिनमे बरिष्ट उपाध्यक्ष ऐलम सिंह उपाध्यक्ष (गंगा वेली) रविन्द्र मेहरा,उपाध्यक्ष यमुना वेली प्रेम भारती,मंत्री जय प्रकाश ,सयुक्त मंत्री अखिलेश्वर नाथ,कोषाध्यक्ष मुकेश नाथ,संगठन मंत्री केदार राजवंशी,संप्रेक्षक दिप्ती राणा सरंक्षक अरविन्द जगूड़ी,सुभाष सेमवालप्रवक्ता प्रकाश मणि नौटियाल को चुना गया । चुनाव के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें