भटवाड़ी तहसील भवन को वितीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर , विधायक सुरेश चौहान का जताया आभार
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : आपदा से क्षतिग्रस्त हुए तहसील भवन को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार तथा वर्तमान विध्यायक सुरेश चौहान का आभार जताया है।
वर्ष 2010 में भू-धसाव की जद में आयी भटवाड़ी तहसील का जल्द ही अब खुद का आशियाना होगा। वर्तमान समय मे एनटीपीसी के टीन शेड में चल रही है। क्षेत्र के ग्रामीण लगातार 14 वर्षो तक तहसील भवन की माँग कर रहे थे मामला वितीय स्वीकृत को लेकर शासन में अटका हुआ था। विध्यायक सुरेश चौहान ने लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर शासन से वितीय स्वीकृत दिलाकर क्षेत्र के लोगो को तहसील भवन के रूप में एक सौगात दी है। जिसके लिए भटवाड़ी क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आभार जताया है।
विध्यायक सुरेश चौहान ने बताया कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हर जरुरी एवं जनहित मांगों पर उन्होंने प्राथमिकता के साथ काम किया है जिसमें भटवाड़ी तहसील की मांग भी शामिल थी जो वित्तीय स्वीकृति मिलने पर पूरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि गंगोत्री विधानसभा के विकास को लेकर वे प्रतिबद्ध है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें