रात्रि को पुरोला क्षेत्र के खलाडी गाँव में गौशाला में लगी आग

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : गत रात्रि को तहसील पुरोला क्षेत्र के अन्तर्गत  खलाडी गाँव में अरमियान सिंह रावत  पुत्र पूर्णचंद सिंह रावत की गौशाला में अचानक  रात्रि  11 बजे आग लगने से गौशाला पूर्ण रूप से जलकर राख में तब्दील हो गयी हैं। सूचना मिलने पर  पुलिस, फायर सर्विस पुरोला की टीम ने मौके पर पहुँचने पर  ग्रामीणों के सहयोग से  मध्य रात्रि 01:30 बजे तक आग पर काबू पाने में कामयाब हुए अन्य कोई जन हानि व पशु हानि नहीं हुई हैं।के

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार