लोन्थरू गाँव मे लगा विधिक जन जागरूकता शिविर ,ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी
गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा लोन्थरू गाँव विधिक जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने विभागों के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की।
विकासखण्ड भटवाड़ी के लोन्थरू गाँव में श्री भानेश्वर मन्दिर प्रांगण में विधिक जन जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सिविल जज सीनियर डिवीजन ने वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) तंत्र पर कानूनी जागरूक किया और मध्यस्थता सहित एडीआर तकनीकों के माध्यम से, पार्टियां अपना समय और पैसा बचा सकती हैं। आदि विषयों को लेकर विस्तार से बताया,उन्होंने महिलाओं को साइबर अपराध से कैसे बच्चे और साइबर दुर्घटना होने पर क्या करे की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर उस गरीब के साथ खड़ा है जो पात्र होने पर भी सरकारी योजनाओं से वंचित है।अधिवक्ता पमीता थपलियाल ने ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कैसे अपनी सुरक्षा करनी है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। पीएलवी राजेश रतूड़ी ने शिविर की शुरुआत करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका ग्रामीणों के समक्ष रखी तथा प्राधिकरण से आम जन मानस कैसे मदद ले सकता है इसकी जानकारी दी। सहायक समाज कल्याण अधिकारी विपिन राणा ने ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी पेंशन व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
सीएचओ निकिता पंवार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने भी अपने अपने विभागों से सम्वन्धित जानकारी दी।
शिविर में काउंसलर बबीता ,डीसीपीयू से रमीता पंवार, प्रधान लोन्थरू कुसुम नौटियाल,प्रधान बयाना गंगी देवी,महिला मंगलदल अध्यक्ष उर्मिला कंसवाल, राम नारायण नौटियाल,गजेंद्र कंसवाल, केशव नौटियाल,गोकुल प्रसाद कंसवाल, शिव प्रसाद,जितेंद्र कंसवाल,कामेश्वर नौटियाल,अनीता नौटियाल,संगीता कंसवाल, सुलोचना पंवार,रजनी पंवार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें