आर0एस0एस0 कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में रैली निकाल कर दिया देश भक्ति का संदेश

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  हिन्दू नव वर्ष आगमन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर भटवाड़ी मुख्य बाजार में रैली निकाल कर सभी को देश भक्ति का संदेश दिया।
      प0 प्रभात शास्त्री की अध्यक्षता में आर0एस0एस0 के कार्यकर्ताओं ने भटवाड़ी के रामलीला मैदान में एकत्रित होकर शाखा लगाई उसके पश्चात कस्वे के मुख्य मार्गो से देश भक्ति के नारे लगाते हुए पुनः रामलीला मैदान में ही समाप्त हुआ कहा पर संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देश पर मर मिटने वाले देश भक्तों को श्रद्धांजलि देकर याद किया तथा सभी को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
      कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दौलतराम विजल्वाण , खंड संघ चालक कुशला  प्रसाद रतूड़ी खंड कार्यवाह सतवीर नेगी चतर सिंह रमेश नौटियाल समदर्शी उनियाल ,जगमोहन रावत  ,मथुरा प्रसाद मनोज राणा प्रताप रावत ,सुबोध रतूड़ी ,राजकेन्द्र थनवान के अलावा तथा संघ के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार