वणाग्नि सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी वन प्रभाग के बाड़ाहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी व अन्य वन कर्मियों ने वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली
बाड़ाहाट रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रो में रैली निकाल कर आम जन मानस से वनों को अग्नि से बचाने के लिए अपील की गई। वन कर्मियों ने रैली के दौरान ग्रामीणों को बताया कि आड़ा जलाते समय विशेष ध्यान रखें। जंगल मे जलता हुआ आड़ा ना छोड़े, आड़ा पूर्ण बुझाने के बाद ही घर जाएं व जलती सिगरेट या बीड़ी गाड़ी से बाहर न फेंके ,घास के लालच में आग ना लगाएं ।यदि कोई आग लगाता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसे भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 20 संबोधित 2012 के तहत 2 साल की सजा व ₹5000 जुर्माना वसूला जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें