संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी जिले में ‘‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी, 31 मई : सीएमओ डाॅ0 बी0एस0 रावत के दिशा निर्देश में तंबाकू निषेध दिवस‘‘ 31 मई को जिले की समस्त चिकित्सा इकाईयों, काॅलेज एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।  जिला मुख्यालय में रामचन्द्र राजकीय महाविद्यालय, उत्तरकाशी एवं राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी में जिला स्तरीय टीम ने तथा ब्लाॅक स्तर पर  ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सा यूनिट के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रो0 साधना परमार ने किया । कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ0 आशुतोष ने तम्बाकू उन्मूलन, नशा उन्मूलन एवं वर्तमान में विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की व मानसिक रोगों के इलाज के लिए जागरूकता के संबन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम के जिला सलाहकार ज्ञानेन्द्र पंवार ने ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ 31 मई  हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा थीम ‘‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना‘‘ के संबंध में जानकारी दी त...

जंगल मे आग लगाते वाला एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी, 30 मई।    एनएचआईडीसीएल के जीएम और सिलक्यारा सुरंग निर्माण के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने आज साम  समय  एक वाहन में सवार व्यक्ति को राड़ी टॉप क्षेत्र के जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना नियंत्रण कक्ष को देते हुए वाहन का नंबर और फ़ोटो भी शेयर किया था। इस बीच आगजनी करने वाला व्यक्ति अपना  वाहन लेकर भाग गया।          एक कार सवार व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगाये जाने का मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उक्त वाहन को पकड़ कर आग लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए कहा कि वनों में आग लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कतई बख्शा नहीं जाय।          उन्होंने वन विभाग और पुलिस विभाग को उक्त वाहन को पकड़ कर जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए कहा कि वनों में आग लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ फौरन सख्त कार्रवाई की जाय। सूचना...

मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी आग

चित्र
उत्तरकाशी, 27 मई   : मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में आग लगने की सूचना है। ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने क पर  एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।  मोरी से अग्निशमन टीम , मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुके है।             डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एसडीएम पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना के बावत जानकारी लेकर मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए  हेलीकॉप्टर भेजे जाने को लेकर वायु सेना से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। प्रशासन ने ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।

कपाट खुलने के 15 दिनों में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में पहुँचे 363537 तीर्थयात्री डीएम ने कहा बिना पंजीकरण के यात्रा की अनुमति नहीं

चित्र
उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा इन दिनों अपने सबाब पर ह  शुक्रवार को यमुनोत्री धाम में 9812 एवं गंगोत्री धाम में 13602 तीर्थयात्री पहुंचे है।  वही कपाट खुलने केल शुरूआती 15 दिनों के भीतर इन दोनों में धामों में कुल  363537 तीर्थयात्री पहॅुंच चुके हैं। जबकि इन दोनों धामों में यात्रा के शुरूआती 15 दिनों में वर्ष 2023 में 197413 एवं वर्ष 2022 में 222852 यात्री पहुंचे थे। इस बार शुरूआती दिनों में रिकार्ड संख्या में यात्रियों के आने से होटल ढाबो और अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग खासे उत्सा नजर आ रहे है। यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने दोनों धामो में नजर रखे हुए है। उन्होंने गंगोत्री यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाय।  यात्रा के 15 दिनों के दौरान इस बार दोनों धामों में 31206 वाहन पहॅुंच चुके हैं, जबकि वर्ष 2023 में 18132 वाहन एवं वर्ष 2022 में 20863 वाहन 15 दिनों में दो...

लम्बगांव बद्री केदार मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त नालियों के पानी के रिसाव से करोड़ो की लागत से बिछा डामर उखड़ने का खतरा

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :   उत्तराखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़को को लेकर यहां की सरकार और स्थानीय प्रशासन कितना संजीदा है इसका नमूना  जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में लम्बगांव मोटर मार्ग में सड़क के किनारे बहते हुए पानी के रिसाव को देखकर  अंदाजा लगाना कठिन नही होगा। सड़क पर पानी  के रिसाव के कारण सड़क तो खराब हो ही रही है बल्कि पैदल चलने वाले राहगिरों पर कब कौनसी गाड़ी कीचड़ उच्छल जाय ये पता नही होता है।          लम्बगांव मोटर मार्ग की स्थिति लंबे समय से खस्ताहाल थी विगत वर्षों मे दिवंगत विधायक गोपाल रावत ने अपने कार्यकाल में सड़क के डामरीकरण के लिए पैसा स्वीकृत करवाया था और सड़क का डामरीकरण भी हुआ था किन्तु सड़क के किनारों पर बाह रहे क्षतििग्रस्त नालियों के पानी का रिसाव सड़क पर हो रहा है जिससे अब सड़क पर पड़ा डामर उखड़ने लग गया है। सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है किंतु विभाग सभी बातों से अंजान क्यो बना हुआ है बात समझ से परे है। इसी सड़क से होते हुए जिले के विकास भवन के लिए  दर्जनों अधिकारी गुजरते है। सड़क पर...

चिन्यालीसौड़ बड़ेथी में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय लोगो ने किया विरोध ,सड़क पर दिया धरना

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  चिन्यालीसौड़ पालिका के वार्ड नं0 7 बड़ेथी में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय जनता ने विरोध किया है। तथा चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन की ओर से शराब की दुकान बंद न करायी गयी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व आबकारी विभाग की की होगी ।         बतादे आबकारी विभाग उत्तरकाशी व जिला प्रशासन उत्तरकाशी के आदेश के द्वारा वार्ड न 07 बड़ेथी में शराब की दुकान खुलते ही स्थानीय जनता ने विरोध शुरू कर दिया है है बुधवार  को  धूप में सड़क पर बैठकर जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया तथा प्रशासन से जल्द दुकान बंद करने की मांग की। स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पालिका चिन्यालीसौड़ की जनता ,विगत कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में अल्ट्रासाउंड , एक्स-रे जैसी मूलभूत सुविधाओं की माँग कर रही है जिनके न होने से यहां की जनता को भारी परेशानी का सामन करना पड़ रहा है जिसको लेकर  जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है ...

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : आपदा प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार    सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  जिसमें कुल चार लोग सवार थे एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु होने की सूचना तथा तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं ।  घटना स्थल के लिए थाना हर्षिल से पुलिस टीम तथा चौकी भटवाड़ी से एसडीआरएफ टीम रवाना की गई है।

डीजी हेल्थ ने यमुनोत्री धाम में लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा। अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :   महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड इन दिनों अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी के यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुँची है यहां पहुँचकर उन्होंने यमुनोत्री धाम की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।            डीजी हेल्थ डॉ विनीता शाह ने अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान रविवार को यमुनोत्री यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरानउनके साथ डॉ0 आर0सी0 आर्य नोडल अधिकारी, यमुनोत्री यात्रा मार्ग भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामु0स्वा0केन्द्र, बड़कोट में मरीजों का अत्यधिक लोड व चारधाम यात्रा के मध्य नजर अन्य चिकित्सालयों से चिकित्सकों की तैनाती किये जाने एवं आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों, ऑक्सीजन सिलिण्डर पर्याप्त मात्रा में रखे जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा बड़कोट, दोबाटा में स्थापित किये गये स्वास्थ्य जांच केन्द्र का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डी...

मुख्यमंत्री धामी ने जानकी चट्टी में पहुँचकर लिया यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का फीड बेक

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :   उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री क्षेत्र का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात कर चारधाम यात्रा के बारे में फीड बैक लिया। ।  मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की यात्रा संचालन को लेकर किए गए प्रबंधो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रा के शुरूआती दिनों में ही धामों में रिकॉर्ड भीड़ हो जाने के कारण यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा व अन्य व्यवस्थाओं को कायम रखने के लिए यात्रा के नियंत्रित व व्यवस्थित संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए बिना पंजीकरण के यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी श्रद्धालुओं के स्वागत-सत्कार के लिए सदैव तत्पर है, लेकिन धामों की मर्यादाओं और भौगोलिक विशिष्टताओं के कारण तात्कालिक तौर पर यात्रा को नियमित करना जरूरी हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना पंजीकरण व पंजीकृत शेड्यूल से इतर यात्रा करने ...

ब्रेक फेल होने से टेम्पो ट्रेबलर पलटा ,18 लोग सवार सभी सुरक्षित

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :   गंगोत्री धाम की यात्रा को जा रहे अहमदाबाद, गुजरात के श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो ट्रेबलर वाहन  संख्या HR55AR-7404 दिन के समय गंगोत्री धाम की ओर जाते हुये  सोनगाड़ के पास ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिन्हें एसडीआरएफ की मदद से 108 सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी पहुंचाया गया। वाहन में चालक सहित 18 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं, 08 लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के पश्चात उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया है। तीर्थयात्रियों का विवरण 1- विशाल परादिया (16) 2- वैष्णवी परादिया (20) 3- ध्रूति परादिया (13) 4- विशाल कुमार व्यास (39) 5- नेहा बेन व्यास (37) 6- नमय कुमार व्यास (10) 7- उषा बेन रावल (62) 8- गीता बेन व्यास (59) 9- अनिल बेन आचार्य (52) 10- मनोज कुमार आचार्य (57) 11- अनिल व्यास (64) 12- दक्ष व्यास (55) 13- मीता जोशी (59) 14- दीपक कुमार जोशी (58) 15- अवनी जोशी (54) 16- वशिष्टा जोशी (23) 17- कमलेश देव (64) 18- अरुणा बेन देव ( 61)

यमुनोत्री धाम में 15630 व गंगोत्री धाम में 11734 श्रद्धालु पहॅुचे। पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :   गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। यमुनोत्री धाम में आज रिकॉर्ड संख्या में 15630 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ जबकि गंगोत्री धाम में 11734 श्रद्धालु पहॅुचे। यात्रा मार्गों जगह जगह पर जाम की स्थिति से यात्री घण्टो हलकान रहे। हालांकि गेट सिस्टम से जाम से काफी राहत मिली किन्तु इस कारण सुबह के समय स्कूल बसे भी गेट सिस्टम के चलते जाम में फसी रही। डीएम उत्तरकाशी ने अधिकारियों को दिए निर्देश            जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा रूट पर तैनात किए गए कर्मियों को अपने सेक्टर में ही बने रहकर यात्रा को सुचारू व सुव्यवस्थित रूप से चलाने में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को हमेशा मोबाईल फोन खुले रख यात्रियों की सहायता की प्रत्येक कॉल पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश देकर कहा कि यात्रा मार्गों पर यात्रियों से अधिक कीमत वसूलने के मामलों पर भी नजर रखे तथा सलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाय। उन्होंने बताया कि...

देवलसारी गाँव निवासी लता नौटियाल बनी है स्वरोजगार व उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं के लिए मिशाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   अगर किसी के अंदर कर गुजरने की चाह हो तो मंजिलों को उसके आगे झुकना पड़ता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जनपद उत्तरकाशी के देवलसारी गाँव निवासी लता नौटियाल ने  अपने छोटे से काम से पहचान बनाकर उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाने में कामयाब हुई है।         लता नौटियाल ने अपनी पहचान “पीसियू लूण“  (घरेलू पीसा हुआ नमक) जैसे उत्पाद से शुरुआत की है। वर्ष 2009 में अपने पति के साथ देहरादून आई यहां पर उन्होंने अपना कुछ अलग करके दिखाने की ठान ली।                 उन्होंने अपने पति नरेश नौटियाल से बात कर गांव की अन्य महिलाओं को साथ लेकर घर पर ही स्वरोजगार की शुरुआत कर दी। पति नरेश नौटियाल भी पहाड़ी उत्पादों को बाजार का रूप दे रहे थे। दोनो ने मिलकर तय किया कि लता घर पर शील में नमक पीसकर जिसमे पहाड़ी हरा धनिया, पोदिना, जीरा और अन्य जड़ी बूटी मिलाकर “पहाड़ी पीसियु लूण, नाल बड़ी“ आदि उत्पाद बनाएगी और नरेश इन उत्पादों को बाजार में उपलब्ध करवाएगा,  धीरे धीरे उनका...

यमुनोत्री धाम के 10 . 29 मिनट व गंगोत्री धाम के कपाट 12. 25 मिनट पर कपाट खुले ,शेकडो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था को डुबकी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु  इस पुण्य पर्व के साक्षी बने।         रात्रि प्रभाव भैरवघाटी में करने के पश्चात सुबह पूजा अर्चना के बाद गंगा मैया की डोलो गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई मुहूर्त के अनुसार ठीक 12 बजकर 25 मिनट पर डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट की मौजूदगी में मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है 6 माह तक अब श्रद्धालुओं को गंगोत्री में ही माता के दर्शन होंगे।        वही दूसरी और समेश्वर देवता की अगुवाई में  शीतकालीन प्रवास खरसाली से माँ यमुना की मोग मूर्ति को भक्तों ने अपने कंधों पर उठाकर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। मुहूर्तके अनुसार ठीक 10 बजकर 29 मिनट पर मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए है। खरसाली गाँव मे आज बेटी की विदाई जैसा माहौल रहा सभी ग्रामीण अपने पारम्परिक भेषभूषा में बेटी की विदाई में शामिल हुए।

माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना, रात्रि प्रवास भैरवघाटी में होगा।

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट  शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे जिसको लेकर दोनों धामो में मन्दिर समितियों ने सभी तैयारी पूरी कर चुकी है।          एक और जहां गंगा मैया के शीतकालीन प्रवास मुखवा मुखीमठ से ठीक 12 बजकर 15 मिनट पर मां गंगा की भोग मूर्ति को उत्सव डोली में बैठाकर सैकड़ो श्रद्धालुओं की जयकारों व सेना के बैंड धुनों के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो चुकी है। मार्कण्डेय पूरी होते हुए रात्रि को भैरवघाटी स्थित भैरव मन्दिर में प्रवास करेगी कल सुबह पूजा अर्चना के पश्चात पुनः गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर्व पर 12 बजकर 25 मिनट पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। गंगा मैया के शीतकालीन प्रवास मुखवा गाँव में बेटी बिदाई जैसा माहौल बना हुआ है।              वही दूसरी और यमुनोत्री धाम के कपाट शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर्व ...

स्विधिक शिविर : स्कूली छात्र छात्राओं को बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी

चित्र
रंजू रावत देहरादून :   गुरु राम राय इंटर कॉलेज मथुरावाला देहरादून में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं को बाल कल्याण की गतिविधियों के अलावा अन्य विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया।                     शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा रश्मि कुल श्रेष्ठ ने स्कूली छात्रों को बाल कल्याण की गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही किशोर किशोरियों को बाल कल्याण सहभागिता का आश्वासन भी दिया । बाल कल्याण समिति के सदस्य दिगंबर चौहान ने भी उपस्थित छात्रों को बाल कल्याण समिति की स्पोंसर शिप योजना की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से पीएलवी  रंजू देवी ने 11 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर पेंपलेट वितरित किए इसके अलावा उन्होंने  विधिक सहायता की निःशुल्क अधिवक्ता के जानकारी छात्रों को दी। व छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। प्रधानाचार्य दिनेश डोबरियाल ने ...

यात्रियों के पंजीकरण व सीमित संख्या के तुगलकी फरमान को लेकर होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने खोला मोर्चा सीएम और प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने उत्तराखंड के चारो धामो में यात्रियों के सीमित संख्या व पंजीकरण कराए जाने के तुगलकी फरमान को लेकर मोर्चा खोल दिया है होटल एसोसिएशन जुड़े लोगों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर आगामी यात्रा शुरू होते ही 10 मई से अपने अपने प्रतिष्ठान, टैक्सी व बस आदि सेवाऐ बन्द रखने के साथ ही अन्य सभी विकल्पों पर विचार करने को लेकर चेतावनी दी है।                                     होटल एसोसिएशन  से जुड़े लोगों ने हनुमान चौक उत्तरकाशी में एकत्रित होकर एक आम सभा की तथा बाद में कलक्ट्रेट पहुँचकर डीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर उत्तराखंड व केन्द्र सरकार पर अपनी मांग मनवाने का दबाव बनाने की कोशिश की होटल एसोसिएशन जुड़े लोगों का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए शासन के द्वारा ऑन लाईन पंजीकरण आवश्यक किया गया है किन्तु यूटीडीबी की बेवसाइड पर सभी धामों के स्लॉट 31 मई तक फुल दिखा रहा है। जिससे यात्रियों का पंजीकरण नही हो पा र...

पिट्स बीएड कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोताओ का आयोजन शुरू

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   पिट्स बीएड कॉलेज मानपुर में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोताओ का आयोजन  हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं में प्रतिभाग किया संस्थान में यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी।            संस्थान के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद नौटियाल ने प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। संस्थान के छात्र छात्राओं के बीच कर्म,चेस,बैडमिंटन, बॉलीबॉल तथा क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं को जोहर दिखाने का अक्सर मिला। बॉलीबॉल मैच साक्षी और सुहानी टीम के बीच हुआ जिसमें सुहानी टीम विजयी रही। वही क्रिकेट मैच अंकित व आदित्य टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अंकित टीम ने जीत दर्ज की है। बैडमिंटन में डबल्स में साक्षी व राधा तथा मिक्स में आदित्य व ऐश्वर्या विजयी रहे।तथा चेस प्रतियोता में महादेव नौटियाल ने मारी बाजी।             इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एस0एस0 मेहरा,पवन गुसाईं,डॉ रीना,अंचल राणा,संदीप सिलवाल,शिवम राणा के सलावा संस्थान  के छात्र छात्रा म...