कपाट खुलने के 15 दिनों में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में पहुँचे 363537 तीर्थयात्री डीएम ने कहा बिना पंजीकरण के यात्रा की अनुमति नहीं

उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा इन दिनों अपने सबाब पर ह  शुक्रवार को यमुनोत्री धाम में 9812 एवं गंगोत्री धाम में 13602 तीर्थयात्री पहुंचे है।  वही कपाट खुलने केल शुरूआती 15 दिनों के भीतर इन दोनों में धामों में कुल  363537 तीर्थयात्री पहॅुंच चुके हैं। जबकि इन दोनों धामों में यात्रा के शुरूआती 15 दिनों में वर्ष 2023 में 197413 एवं वर्ष 2022 में 222852 यात्री पहुंचे थे। इस बार शुरूआती दिनों में रिकार्ड संख्या में यात्रियों के आने से होटल ढाबो और अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग खासे उत्सा नजर आ रहे है। यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने दोनों धामो में नजर रखे हुए है। उन्होंने गंगोत्री यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाय।

 यात्रा के 15 दिनों के दौरान इस बार दोनों धामों में 31206 वाहन पहॅुंच चुके हैं, जबकि वर्ष 2023 में 18132 वाहन एवं वर्ष 2022 में 20863 वाहन 15 दिनों में दोनों धामों की यात्रा पर पहॅुंचे थे  वन-वे व गेट व्यवस्था के लिए होल्डिंग प्वाईंट्स पर रोके जाने के साथ ही ठहराव स्थलों व ठहराव समय के पुनर्निर्धारण के बाद धामों की यात्रा सुगम हुई है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ