पिट्स बीएड कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोताओ का आयोजन शुरू

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  पिट्स बीएड कॉलेज मानपुर में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोताओ का आयोजन  हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं में प्रतिभाग किया संस्थान में यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी।
           संस्थान के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद नौटियाल ने प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। संस्थान के छात्र छात्राओं के बीच कर्म,चेस,बैडमिंटन, बॉलीबॉल तथा क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं को जोहर दिखाने का अक्सर मिला। बॉलीबॉल मैच साक्षी और सुहानी टीम के बीच हुआ जिसमें सुहानी टीम विजयी रही। वही क्रिकेट मैच अंकित व आदित्य टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अंकित टीम ने जीत दर्ज की है। बैडमिंटन में डबल्स में साक्षी व राधा तथा मिक्स में आदित्य व ऐश्वर्या विजयी रहे।तथा चेस प्रतियोता में महादेव नौटियाल ने मारी बाजी।
            इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एस0एस0 मेहरा,पवन गुसाईं,डॉ रीना,अंचल राणा,संदीप सिलवाल,शिवम राणा के सलावा संस्थान  के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार