लम्बगांव बद्री केदार मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त नालियों के पानी के रिसाव से करोड़ो की लागत से बिछा डामर उखड़ने का खतरा

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी :  उत्तराखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़को को लेकर यहां की सरकार और स्थानीय प्रशासन कितना संजीदा है इसका नमूना  जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में लम्बगांव मोटर मार्ग में सड़क के किनारे बहते हुए पानी के रिसाव को देखकर  अंदाजा लगाना कठिन नही होगा। सड़क पर पानी  के रिसाव के कारण सड़क तो खराब हो ही रही है बल्कि पैदल चलने वाले राहगिरों पर कब कौनसी गाड़ी कीचड़ उच्छल जाय ये पता नही होता है।
         लम्बगांव मोटर मार्ग की स्थिति लंबे समय से खस्ताहाल थी विगत वर्षों मे दिवंगत विधायक गोपाल रावत ने अपने कार्यकाल में सड़क के डामरीकरण के लिए पैसा स्वीकृत करवाया था और सड़क का डामरीकरण भी हुआ था किन्तु सड़क के किनारों पर बाह रहे क्षतििग्रस्त नालियों के पानी का रिसाव सड़क पर हो रहा है जिससे अब सड़क पर पड़ा डामर उखड़ने लग गया है। सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है किंतु विभाग सभी बातों से अंजान क्यो बना हुआ है बात समझ से परे है। इसी सड़क से होते हुए जिले के विकास भवन के लिए  दर्जनों अधिकारी गुजरते है। सड़क पर नाली के पानी के रिसाव की स्थिती वर्त्तमान समय मे ऐसी है जबकि अभीतक मानसून नही आया है बरसात में सड़क पर पानी रिसाव की  केसी  स्थिति होगी इसका वर्तमान की स्थि्थि से अंदाजा लगाना कठिन नही होगा। जिला अध्यक्ष व्यापार संघ उत्तरकाशी सुभाष बडोनी ने माना कि सड़क पर पानी के रिसाव से डामर  उखड़ने से इनकार नही किया जा सकता है। दिवंगत विधायक गोपाल रावत ने इस सड़क के डामरीकरण के लिए पैसा स्वीकृत करवाया था विभाग सड़क का रखरखाव नही कर पा रहा है बार बार पैसा स्वीकृत होना सम्भव नही होता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में सज्ञान लेने की माँग की है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ