चिन्यालीसौड़ बड़ेथी में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय लोगो ने किया विरोध ,सड़क पर दिया धरना

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ पालिका के वार्ड नं0 7 बड़ेथी में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय जनता ने विरोध किया है। तथा चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन की ओर से शराब की दुकान बंद न करायी गयी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व आबकारी विभाग की की होगी ।
        बतादे आबकारी विभाग उत्तरकाशी व जिला प्रशासन उत्तरकाशी के आदेश के द्वारा वार्ड न 07 बड़ेथी में शराब की दुकान खुलते ही स्थानीय जनता ने विरोध शुरू कर दिया है है बुधवार  को  धूप में सड़क पर बैठकर जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया तथा प्रशासन से जल्द दुकान बंद करने की मांग की। स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पालिका चिन्यालीसौड़ की जनता ,विगत कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में अल्ट्रासाउंड , एक्स-रे जैसी मूलभूत सुविधाओं की माँग कर रही है जिनके न होने से यहां की जनता को भारी परेशानी का सामन करना पड़ रहा है जिसको लेकर  जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है किन्तु स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के बजाय जिला प्रशासन व जिला आबकारी विभाग उत्तरकाशी ने ठीक यात्रा काल में शराब की दुकान खोल दी है जहा एक और सरकार यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित चलाने की दिशा में प्रयास कर रही है वही जगह जगह पर शराब की दुकान खोलकर जिला प्रशासन अब्यवस्थाओ को न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि यदि जल्द बड़ेथी से शराब की दुकान बंद नही हुई तो आनेवाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
      प्रदर्शन करने वालो में प्रधान सरिता बडोनी , महिला मंगलदल अध्यक्ष साखा देवी ,संतोषी , सुमन बडोनी , मनोज कोहली , डॉ विजय बडोनी ब्यापार मंडल अध्यक्ष डुंडा अनकपाल बिष्ट  आदि मौजूद रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ