चिन्यालीसौड़ के हरिओम , हिमांशु और कृष्णा की मदद से मिला बेजुवान लावारिस गाय को ट्रीटमेंट
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : गाय माता के प्रति दया और प्रेम का भाव दिखाते हुए चिन्यालीसौड़ के तीन युवाओं ने लोगो के सामने नजीर पेश की है। हरिओम , हिमांशु और कृष्णा की जीवो पर दया करो के भाव से बेजुवांन लावारिस गाय को मिला ट्रीटमेंट पशु विभाग की येंबुलेंस टीम व सरकारी पशु चिकित्सालय की टीम ने गाय का ट्रीटमेंट कर इंसानियत को जिंदा किया है। बतादे ब्लॉक चिन्यालीसौड़ के अन्तर्गत धरासू थाने के समीप एन एच 94 पर कुछ दिनों से सड़क के किनारे एक गाय पड़ी हुई थी जिसकी एक आँख गम्भीर चोटिल थी काफी दिनों से उपचार के अभाव में कीड़े भी पड़ गए थे। उधर से शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ नांगनी के तीन युवा हरिओम , हिमांशु और कृष्णा गुजरे उन्होंने देखा कि गाय बीमार हालत में थी तीनों ने मन बनाया कि इस वेजुवान गाय को ट्रीटमेंट केसे मिले इन्होंने फेसबुक और अन्य माध्यम से लोगो से मदद मांगी कही से मदद न मिलने पर गंगोत्री मेल कार्यालय के नंबर पर फोन लगाया फोन उठाते ही ग्नगोत्री मेल के संपादक ने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्...