संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चिन्यालीसौड़ के हरिओम , हिमांशु और कृष्णा की मदद से मिला बेजुवान लावारिस गाय को ट्रीटमेंट

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  गाय माता के प्रति दया और प्रेम का भाव दिखाते हुए चिन्यालीसौड़ के तीन युवाओं ने लोगो के सामने नजीर पेश की है। हरिओम , हिमांशु और कृष्णा की जीवो पर दया करो के भाव  से बेजुवांन लावारिस गाय को मिला ट्रीटमेंट पशु विभाग की येंबुलेंस टीम व सरकारी पशु चिकित्सालय की टीम ने गाय का ट्रीटमेंट कर इंसानियत को जिंदा किया है।             बतादे ब्लॉक चिन्यालीसौड़ के अन्तर्गत धरासू थाने के समीप एन एच 94 पर कुछ दिनों से सड़क के किनारे एक गाय पड़ी हुई थी जिसकी एक आँख गम्भीर चोटिल थी काफी दिनों से उपचार के अभाव में कीड़े भी पड़ गए थे। उधर से शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ नांगनी के तीन युवा हरिओम , हिमांशु  और कृष्णा गुजरे उन्होंने देखा कि गाय बीमार हालत में थी तीनों ने मन बनाया कि इस वेजुवान गाय को ट्रीटमेंट केसे मिले इन्होंने फेसबुक और अन्य माध्यम से लोगो से मदद मांगी कही से मदद न मिलने पर गंगोत्री मेल कार्यालय के नंबर पर फोन लगाया फोन उठाते ही ग्नगोत्री मेल के संपादक ने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्...

ड्रग्स डे पर पुलिस चोकी भटवाड़ी में गोष्ठी का आयोजन

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  पुलिस चौकी भटवाड़ी में ड्रग्स डे पर स्थानीय लोगों , व्यापारियों के साथ जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें चौकी प्रभारी ने नशे के बढते चलन व नशे के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।        एसआईं निखिल देव चोधरी ने पुलिस चौकी में आए लोगों को स्लोगन के माध्यम से समझाकर जानकारी दी। एक बेहतर समाज बनाने में  देवभूमि को ड्रग्स मुक्त करने में  हम सबको सपोर्ट करना है  हमें नशे पर चोट करना है ।  स्लोगन के साथ चौकी प्रभारी ने पुलिस चौकी  पर आए व्यापारियों व अन्य लोगों के साथ समाज में फैले नशे के कारोबार के विरुद्ध  एक जुट होकर लड़ाई लड़ने का आव्हान किया उन्होंने कहा आम जन मानस के सहयोग से ही पुलिस नशे के बढते चलन को रोक सकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने नौनिहालों की हर गतिविधियों पर नजर रखनी होगी ताकि समय रहते ही बच्चो को नशे की प्रवृति में लिप्त होने से बचाया जा सके।      गोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ला रतूड़ी , व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुबोध र...

गंगोत्री धाम में सड़क किनारे विखरा कूड़ा , निगम की सफाई व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

चित्र
  राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में सड़क के किनारों पर गंदगी व्याप्त हो रही है जगह जगह पर कूड़ा फैला हुआ है जिस कारण नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।        गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित संजय सेमवाल ने बताया कि धाम में बस पार्किंग के दो किमी तक सड़क के किनारे जगह जगह पर प्लास्टिक एवं विभिन्न प्रकार का कूड़ा बिखरा पड़ा है जो सीधा गंगा में प्रवाहित हो रहा है। जिस कारण गंगोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं ,यात्रियों में इसका गलत संदेश जा रहा है गंगा में कूड़ा प्रवाहित होने से गंगा का जल दूषित न हो रहा हो इससे इनकार नही किया जा सकता है साथ ही साथ पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के द्वारा पार्किंग से दो किमी पर केवल एक कूड़ादान लगाया हुआ है जो कि नाकाफी है उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि धाम की स्वच्छता और विभिन्न गतिविधियों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे योजना के अंतर्गत करोड़ो का बजट खर्च किया जा चुका है जबकि सफाई की व्यवस्थाओं की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जि...

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में धूमधाम से मनाया गंगा दशहरा पर्व ,सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने लगायी आस्था की डुबकी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :   गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा पर्व विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम सहित गंगा तटों के नजदीक पड़ने वाले सभी कसवों मे धूमधाम से मनाया गया गंगोत्री धाम मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने दशहरा पर्व को मनाने के लिए विशेष व्यवस्थाये की हुई है यह जानकारी श्री ५ मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने दी।           उन्होंने बताया कि गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा पर्व को मनाने को लेकर समिति की ओर से काफी दिनों से तैयारियां की जा रही है। गंगोत्री मन्दिर व भगीरथ जी के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आज सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचोपचार ,षोड्षोपचार विधि के साथ यूजन अर्चन किया जा रहा है तथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगीरथ जी की मूर्ति को डोली में बैठाकर गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर ले जाया गया वापसी में भगीरथ सिला के पास पूजन एवं हवन किए जाने की परम्परा का इसबार भी निर्वाहन किया गया है। गंगा घाट पर सभी पुरोहितों और गंगोत्री धाम में आए श्रद्धालुओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर गंगा मैया के अवतरण दिवस पर खुशी मनाई। गंगा मैया के जयघोष से आज धा...

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी  : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास  बस संख्या. Uk06PA1218 यात्रियों से भरी बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी  है। जिसमे उक्त बस वाहन में दिल्ली/महाराष्ट्र/हल्द्वानी के यात्री सवार बताये जा रहे हैं।  उक्त बस सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिरी है। जिसमे 27 यात्री सवार थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है सामान्य घायल 9 लोगो को एम्बुलेंस के माध्यम से पीएचसी भटवाड़ी लाया गया है तथा गम्भीए रूप से घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है। रेस्क्यू कार्य मे एस0डी0आर0एफ0/पुलिस/एन0डी0आर0एफ0 आदि ने सहयोग किया है।

अजब गजब : यमुना के उदगम क्षेत्र के लोग ही प्यासे , सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति को लेकर दे रहे है धरना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/बड़कोट  :  जहां एक और यमुना मैया भारत के दिल्ली सहित कई बड़े महा नगरों के लोगो की प्यास बुझाती है वही यमुना के मायके के लोग ही प्यासे है तथा पानी की किल्लत से निजात पाने को लेकर धरना दे रहे है।            आपको बतादे उत्तरकाशी जिले की नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों का धरना जारी है। मंगलवार को सरुखेत और छटांगा सहित नगर पालिका की दर्जनों महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति कि मांग कर रही है।          पालिका क्षेत्र क नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। नगरवासी यमुना तिलाड़ी से  पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर 06 जून  से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना दे रहे है।  क्षेत्र के लोग 6 साल से यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की मांग करते आ रहे है। जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल सहित नगरवासियों का कहन...

राज्य सरकार से बेसिक शिक्षक भर्ती को चरणवार कराने की उठी ,मांगराज्य में 327 डायट प्रशिक्षु, इस साल 705 प्रशिक्षु होने हैं पास आउट

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   बड़कोट डाइट में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं ने  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आने वाली भर्ती का सांकेतिक विरोध किया है। यह जानकारी प्रशिक्षुओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।              जिसको लेकर सोमवार को  शाम   5 बजे से 7 बजे तक डायटों में ही बैठेकर अपना विरोध दर्ज कराया है।  उनका कहना है कि यदि सभी पदों पर चरणवार भर्ती नहीं होगी तो सभी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय होगा तथा इसका सीधा फायदा बाहरी राज्यों के प्राइवेट संस्थानों से डी०एल०एड० करने वालों को होगा जो बड़ी संख्या में भर्ती हो जाएंगे।               शिक्षा विभाग आनेवाले समय मे 3368 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती करने जा रहा है। परन्तु वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से मात्र 327 प्रशिक्षु ही पास आउट हैं तथा 155 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण जुलाई माह में पूर्ण होना है तथा 2020-21 बैच का प्रशिक्षण दिसम्बर माह में पूर्ण होना है जिसमें 464 प्रशिक्षु जिला शिक्षा एवं प...

सिरोर गाँव की महिलाएं बना रही है जैविक नहाने का साबुन व शेम्पू ,आत्मनिर्भर बनने का है सपना

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  अगर आप नहाने और बाल धोने में रसायनिक साबुन और शेम्पू के इस्तेमाल से परेशान है और निजात पाना चाहते हो तो  भटवाड़ी विकासखंड के सिरोर गाँव की महिलाओं से सम्पर्क कर सकते हो इनके द्वारा जैविक नहाने का साबुन व शेम्पू बनाया जा रहा है।                 आत्म निर्भर बनने के उद्देश्यों को लेकर सिरोर गाँव की  महिलाओं ने विभिन्न घरेलू उपयोग में आनेवाले  नहानेे के जैविक साबुन ,शैम्पू आदि चीजे बनाने का परीक्षण लिया किन्तु वर्तमान समय मे इन्हें उत्पादों की बिक्री व सही प्रवंधन न होने से ये सभी मायूस है। जबकि इनके द्वारा केमिकल का कोई इस्तेमाल न किए जाने पर भी महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों को अच्छी गुणवत्ता देखने को मिल रही है।         बड़े उत्साह के साथ सिरोर गाँव की सोनिका ,मंजू ,बबीता ,ममता ,सविता ,करिश्मा ,बबिता रावत ,वंदना ,संगीता आदि महिलाओं ने घरेलू उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लिया था ताकि प्रशिक्षण का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनेगी । इनके द्वारा परीक्षण लेकर का...

रामलीला के सातवे दिन राम केवट संवाद का दृश्य रहा आकर्षण का केन्द्र ,अपने अभिनय से कलाकारों ने खूब बटोरी तालिया

चित्र
केवट राम से बोले - प्रभु मैं गंगा पार कराता हूं आप भव सागर पार कराते हैं - राम, लक्ष्मण, सीता, दशरथ, सुमंत, केवट के अभिनय की सराहना  उत्तरकाशी,राजेश रतूडी डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुसड़गांव में चल रही रामलीला में गुरूवार देर रात को केवट-राम संवाद दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा । इस दौरान श्रीराम,लक्ष्मण  एवं माता जानकी सहित वन में जाना और दशरथ मरण की लीला का भी भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए पंडाल में बैठे दर्शक देर रात तक डटे रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल राणा, सहायक प्रबंधक नंद राम सेमवाल,तथा जिला उपध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा  किशोर सेमवाल ने किया।  श्री आदर्श रामलीला समिति मुसड़गांव की ओर से आयोजित  रामलीला के सातवें दिन के मंचन में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी के साथ सुंमत को लेकर वनों को गए। राजा दशरथ ने मंत्री सुमंत को उनके साथ इस आशय से  भेजा कि वह श्रीराम राम को वनों में घूमाकर वापस ले आए। मंत्री सु...

प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   प्लान इंडिया के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर ग्राम पंचायत सिरोर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कार्यकर्ताओ ने छोटे मोटे वेस्ट प्लास्टिक समाग्री को कैसे डिस्पोज कर सदुपयोग में लाया जाता है के बारे में महिलाओं को डेमो देकर जागरूक किया।           विकासखण्ड भटवाड़ी की ग्राम सभा सिरोर मे महिलाओं ने गाँव से प्लास्टिक को बोतले व अन्य प्लास्टिक सामग्री जैसे थैलियां , प्लास्टिक रैपर व अन्य प्लास्टिक सामाग्री को एकत्रित कर अनुपयुक्त प्लास्टिक को बोतलों में भरा तथा प्लास्टिक बोतलों को अलग अलग रंगों के डिजाइन कर घर के आसपास क्यारियों व फूलों के चारो और मिट्टी में गाड़कर सजावट के तौर पर इस्तेमाल करना सिखाया ताकि घरो के आसपास प्लास्टिक विखरा न रहे तथा प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुक  से बचाया जा सके।      जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी अजय लिंगवाल व डीएलएसए से पीएलवी राजेश रतूडी ने महिलाओं को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे म...

बड़ाहाट रेंज के अधिकारियों कर्मचारियों ने आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी , 5जून :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी वन प्रभाग की बड़ाहाट रेंज के अधिकारियों कर्मचारियों ने आईटीबीपी के जवानों व ग्रामीणों के साथ मिलकर वृहद वृक्षारोपण किया तथा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर पर्यावरण सरक्षण को लेकर सपथ दिलायी।        बाड़ाहाट रेंज व वरुणावत यूनिट के द्वारा  वन क्षेत्राधिकारी बाड़ाहाट रेंज मुकेश रतूडी के नेतृत्व में आईटीबीपी के जवानों व स्थानीय ग्रामीणों ने साथ मिलकर महिडंडा कक्ष 2 में वृक्षारोपण एवं जल सरक्षण कार्य किया गया। जिसमे उन्होंने बांज , देवदार , पदम् ,दाड़िम आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया तथा स्थानीय ग्रामीणों को प्रकृति और वनों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।   वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूडी ने सभी को पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर सपथ दिलायी तथा बताया कि वन हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सबसे। महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को वनों की सुरक्षा करना प्रयेक व्यक्ति का कर्तव्य है। ताकि आनेवाली पीढ़ी सुरक्षित...

हादसा : सहस्त्रताल ट्रैकिंग पर बाईस सदस्यों का ट्रैकिंग दल खराब मौसम के चलते रास्ता भटके , चार सदस्यों की मृत्यू अन्य की खोजबीन के लिए रेस्क्यू शुरू

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी 5 जून  : सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गया बाईस सदस्यों वाले  एक  ट्रैकिंग दल के  खराब मौसम में रास्ता भटक जाने के कारण इसके चार सदस्यों के मृत्यू होने और बाकी सदस्यों के इस उच्च हिमालयी ट्रेक रुट में  फंसने की सूचना है। प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए जमीनी और हवाई रेस्क्यू अभियान संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है।                   अध्यक्ष, ट्रैकिंग ऐजेन्सी, उत्तरकाशी एवं गाईड राजेश ठाकुर द्वारा आज सांय को  अवगत कराया गया था कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी के द्वारा मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त् रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल  जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य  और तीन स्थानीय गाईड  शामिल थे, को गत 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना करवाया गया था। इस ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था। इसी दौरान गत दिन अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल ...

धनुष खंडन और परशुराम-लक्ष्मण संवाद के दृश्य रामलीला में आकर्षण का केंद्र रहे

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी, 4 जून :   डुंडा ब्लॉक ग्राम पंचायत मुसड़गांव में चल रही रामलीला के चौथे दिन धनुष खंडन और परशुराम-लक्ष्मण संवाद दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। यहां               श्री आदर्श रामलीला समिति मुसड़गांव की ओर से आयोजित रामलीला के चौथे दिन मिथिला के राजा जनक की ओर से आयोजित सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया। राजा जनक ने कहा कि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है, राजा जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण क्रोध से आगबबूला होकर बोले जहां रघुवंश का एक भी व्यक्ति मौजूद हो वहां इस तरह की बातें नहीं की जातीं। यदि गुरु की आज्ञा पाऊं तो पूरे ब्राह्मांड को उठाकर कच्चे घड़े की तरह फोड़ डालूं तब लक्ष्मण को राम शांत करते हैं। इसके बाद गुरु विश्वामित्र ने श्रीराम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा। भगवान राम के हाथ धनुष टूटा तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्रीराम के जोरदार जयकारे लगाए। उधर, शिव धनुष टूटते ही शिव भक्त परशुराम जनकर दरबार में  पहु...

उत्तरकाशी : मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी , मतगणना प्रेक्षक शीतल नंदा ने किया निरीक्षण

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी, 03 जून :  लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।  मतगणना प्रेक्षक शीतल नंदा ने आज मतगणना कार्मिकों के दूसरे चरण का रेंडमाईजेशन संपन्न कराने के साथ ही मतगणना की तैयारियों व कार्मिकों के तीसरे चरण के प्रशिक्षण का भी जायजा लिया।  लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर कैडर की आईएएस अधिकारी शीतल नंदा को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।  गत दिन उत्तरकाशी पहुँचने पर प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। आज प्रेक्षक की उपस्थिति में एनआईसी सभाकक्ष में मतगणना कर्मियों की विधानसभा क्षेत्र वार तैनाती हेतु दूसरे दौर का रेन्डोमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस मौके पर बताया गया कि 4 जून की प्रातः  अंतिम रेन्डमाइजेशन सपन्न कर मतगणना कार्मिकों की टेबल वार तैनाती की जाएगी।  प्रेक्षक ने  कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में आयोजित मतगणना कार्मिकों के तीसरे चरण के प्रशिक्षण को ...

निकाय चुनाव 3 माह के लिए टले , प्रशाश्को का कार्यकाल 3 माह के लिए बढा

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड प्रदेश में नगर निकायों में प्रशाश्को का कार्यकाल 3 महीने के लिए अग्रिम आदेश तक और बढा  दिया गया है। जिसकी अधिसूचना जारी हो गयी है।           उत्तराखंड प्रदेश में नगर निकायों के चुनाव पीछे जाने से निकाय चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को भारी पड़ने वाला है। जहां एक ओर हाईकोर्ट ने जून माह के भीतर निकाय चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर उत्तराखंड सरकार को आदेश जारी किए थे सही वर्तमान समय मे उत्तराखंड में चल रहे यात्राकाल में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम सहित उत्तराखंड के विभिन्न तीर्थ एवं पर्यटक स्थलों पर लोगो के भारी संख्याल में पहुँचने के भारी दबाव के चलते शासन ने प्रशासकों का कार्यकाल 3 माह के लिए और बढा लिया है। जिसकी अधिसूचना आज जारी हो गयी है।          वही दूसरी ओर निकाय चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की दिक्कतें आनेवाले 3 महीनों तक और बढ़ने वाली है। इन तीन महीनों के बीच में बरसात का सीजन भी आना बाकी है यदि बरसात के दौरान आपदा आई तो उम्मीदवार को लोगो के बीच खड़ा रहना पड़ेगा और जेब स...

सीएमओ उत्तरकाशी ने सीएचसी चिन्यालीसौड़ का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी  :   चारधाम यात्रा को देखते हुए सीएमओ डॉ बी एस रावत लगातार जिले की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण कर रहे है। उनके द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आम लोगो को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया व स्थानीय लोगो को  प्रदान किए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा निर्माण की  जा रही लैब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था से त्वरित गति से लैब के सभी कार्य पूर्ण कराकर, लैब को अपने हैंडओवर  करें ताकि आम जनमानस को इसका लाभ  मिल सके। उन्होंने सीएचसी  के इमरजेंसी वार्ड को भी देखा  ,ईसीजी मशीन, बी पी मशीन व अन्य उपकरण का भी निरीक्षण किया , ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण में जिसमे तकनीकी समस्या होने के कारण उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को  जल्द ही इस समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए।    निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि  रेडियोलॉजिस्ट डॉ सैनी  पुन...

चारधाम राजमार्ग परियोजना को लेकर हाईपावर कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस ए के सीकरी ने किया यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी , 1 जून :  सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता में गठित हाई पावर्ड कमेटी ने शनिवार को चारधाम राजमार्ग परियोजना को लेकर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पालीगाड से जानकीचट्टी तक के हिस्से का धरातलीय निरीक्षण किया । इस हिस्से में मौजूदा सिंगल लेन सड़क का चारधाम आल वेदर रोड परियोजना के  चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है। जानकीचट्टी में हाईपावर कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस ए के सीकरी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित स्थानीय लोगों के प्रतिनिधियों से भेंट कर उनके विचार जाने। इस मौके पर डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उन्हें बताया कि चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है। यमुनोत्री धाम में हर साल तीर्थयात्रियों के आवागमन में अत्यधिक वृद्धि हो रही है। इस साल यात्रा के शुरुआत में ही रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं एवं वाहनों का आगमन हुआ है।  वाहनों के अत्यधिक दबाव के चलते यमुनोत्री मार्ग के पालीगाड से लेकर जानकीचट्टी तक के संकरे हिस्से में यातायात के सुचारू संचालन को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़त...

जूनियर। हाईस्कूल के प्रधानाध्यापको ने तीसरी पदोन्नति को लेकर शिक्षामंत्री को लिखा पत्र

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति के बैनर तले जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों की तीसरी पदोन्नति को लेकर प्रधानाध्यापको ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर माँग की। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुन्दर नारायण मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।        पत्र में लिखा है कि. उत्तराखण्ड राज्य के अन्र्तगत प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत जूनियर हाईस्कलों में तैनात प्रधानाध्यापकों की तीसरी पदोन्नति (पूर्व में) सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी / (S.DI.) क्षेत्रीय प्रति उप विद्यालय निरीक्षक के पद पर की जाती थी, जिसे राजकीयकरण के पश्चात मृत घोषित किया गया है। जिसे उप शिक्षा अधिकारी का पद नाम बनाकर सीधी भर्ती द्वारा भरा जा रहा है। वर्तमान में अधिसंख्य उप शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति के कारण उप शिक्षा अधिकारियों के पद रिक्त चले आ रहे हैं। जिससे प्रारम्भिक शिक्षा की दिशा एवं दशा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं। अतः समिति पुरजोर मांग करती है कि प्रारम्भिक शिक्षा नियमावली में संशोधन कर जूनियर हाईस्कलों में कार्यरत प्रधानाध्यपकों की ती...