सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास
बस संख्या. Uk06PA1218 यात्रियों से भरी बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
जिसमे उक्त बस वाहन में दिल्ली/महाराष्ट्र/हल्द्वानी के यात्री सवार बताये जा रहे हैं।
उक्त बस सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिरी है। जिसमे 27 यात्री सवार थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है सामान्य घायल 9 लोगो को एम्बुलेंस के माध्यम से पीएचसी भटवाड़ी लाया गया है तथा गम्भीए रूप से घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है। रेस्क्यू कार्य मे एस0डी0आर0एफ0/पुलिस/एन0डी0आर0एफ0 आदि ने सहयोग किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें