निकाय चुनाव 3 माह के लिए टले , प्रशाश्को का कार्यकाल 3 माह के लिए बढा

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड प्रदेश में नगर निकायों में प्रशाश्को का कार्यकाल 3 महीने के लिए अग्रिम आदेश तक और बढा
 दिया गया है। जिसकी अधिसूचना जारी हो गयी है।
          उत्तराखंड प्रदेश में नगर निकायों के चुनाव पीछे जाने से निकाय चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को भारी पड़ने वाला है। जहां एक ओर हाईकोर्ट ने जून माह के भीतर निकाय चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर उत्तराखंड सरकार को आदेश जारी किए थे सही वर्तमान समय मे उत्तराखंड में चल रहे यात्राकाल में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम सहित उत्तराखंड के विभिन्न तीर्थ एवं पर्यटक स्थलों पर लोगो के भारी संख्याल में पहुँचने के भारी दबाव के चलते शासन ने प्रशासकों का कार्यकाल 3 माह के लिए और बढा लिया है। जिसकी अधिसूचना आज जारी हो गयी है। 
        वही दूसरी ओर निकाय चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की दिक्कतें आनेवाले 3 महीनों तक और बढ़ने वाली है। इन तीन महीनों के बीच में बरसात का सीजन भी आना बाकी है यदि बरसात के दौरान आपदा आई तो उम्मीदवार को लोगो के बीच खड़ा रहना पड़ेगा और जेब से पैसा खर्च होगा वो अलग है जनता के बीच उनके लिए हर समय खड़ा दिखना होगा। वही इसका असर त्रिस्तरीय चुनाव में भी पड़ने वाला है त्रिस्तरीय चुनाव भी तय समय पर करना सम्भव नही होगा। अब चाहे जो भी हो इन तीन महीनों में उम्मीदवारों की मुश्किलें और आम जनता की चांदी कटने वाली है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ