गंगोत्री धाम में सड़क किनारे विखरा कूड़ा , निगम की सफाई व्यवस्थाओं पर उठे सवाल


 राजेश रतूड़ी

उत्तरकाशी :  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में सड़क के किनारों पर गंदगी व्याप्त हो रही है जगह जगह पर कूड़ा फैला हुआ है जिस कारण नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।

   

   गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित संजय सेमवाल ने बताया कि धाम में बस पार्किंग के दो किमी तक सड़क के किनारे जगह जगह पर प्लास्टिक एवं विभिन्न प्रकार का कूड़ा बिखरा पड़ा है जो सीधा गंगा में प्रवाहित हो रहा है। जिस कारण गंगोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं ,यात्रियों में इसका गलत संदेश जा रहा है गंगा में कूड़ा प्रवाहित होने से गंगा का जल दूषित न हो रहा हो इससे इनकार नही किया जा सकता है साथ ही साथ पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के द्वारा पार्किंग से दो किमी पर केवल एक कूड़ादान लगाया हुआ है जो कि नाकाफी है उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि धाम की स्वच्छता और विभिन्न गतिविधियों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे योजना के अंतर्गत करोड़ो का बजट खर्च किया जा चुका है जबकि सफाई की व्यवस्थाओं की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे स्वच्छ भारत मिशन योजना पर पलीता लगने के साथ साथ श्रद्धालुओं में गलत संदेश जा रहा है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ