ड्रग्स डे पर पुलिस चोकी भटवाड़ी में गोष्ठी का आयोजन
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : पुलिस चौकी भटवाड़ी में ड्रग्स डे पर स्थानीय लोगों , व्यापारियों के साथ जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें चौकी प्रभारी ने नशे के बढते चलन व नशे के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
एसआईं निखिल देव चोधरी ने पुलिस चौकी में आए लोगों को स्लोगन के माध्यम से समझाकर जानकारी दी।
एक बेहतर समाज बनाने में
देवभूमि को ड्रग्स मुक्त करने में
हम सबको सपोर्ट करना है
हमें नशे पर चोट करना है ।
स्लोगन के साथ चौकी प्रभारी ने पुलिस चौकी पर आए व्यापारियों व अन्य लोगों के साथ समाज में फैले नशे के कारोबार के विरुद्ध एक जुट होकर लड़ाई लड़ने का आव्हान किया उन्होंने कहा आम जन मानस के सहयोग से ही पुलिस नशे के बढते चलन को रोक सकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने नौनिहालों की हर गतिविधियों पर नजर रखनी होगी ताकि समय रहते ही बच्चो को नशे की प्रवृति में लिप्त होने से बचाया जा सके।
गोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ला रतूड़ी , व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी , मनमोहन सिंह रावत , रवि रावत , पीएलवी राजेश रतूड़ी के अलावा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें