उत्तरकाशी : मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी , मतगणना प्रेक्षक शीतल नंदा ने किया निरीक्षण

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी, 03 जून : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।  मतगणना प्रेक्षक शीतल नंदा ने आज मतगणना कार्मिकों के दूसरे चरण का रेंडमाईजेशन संपन्न कराने के साथ ही मतगणना की तैयारियों व कार्मिकों के तीसरे चरण के प्रशिक्षण का भी जायजा लिया।  लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर कैडर की आईएएस अधिकारी शीतल नंदा को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।  गत दिन उत्तरकाशी पहुँचने पर प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। आज प्रेक्षक की उपस्थिति में एनआईसी सभाकक्ष में मतगणना कर्मियों की विधानसभा क्षेत्र वार तैनाती हेतु दूसरे दौर का रेन्डोमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस मौके पर बताया गया कि 4 जून की प्रातः  अंतिम रेन्डमाइजेशन सपन्न कर मतगणना कार्मिकों की टेबल वार तैनाती की जाएगी।  प्रेक्षक ने  कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में आयोजित मतगणना कार्मिकों के तीसरे चरण के प्रशिक्षण को भी देखा। 
             स मौके पर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन सहित एआर ओ व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देश
 जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में बनाए गए मतगणना केन्द्र में जिले की पुरोला, यमुनोत्री एवं गंगोत्री विधान सभा सीट के लिए दिनांक 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। इससे पहले प्रातः 7.30 बजे ईवीएम स्ट्रॉंग रूम खोले जाएंगे।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 10-10 गणना टेबिलें लगाई गई हैं। हर गणना टेबिल पर एक मतगणना सुपरवाईजर, एक मतगणना सहायक एवं एक माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। तय कार्यक्रमानुसार पुरोला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 राउंड में तथा यमुनोत्री और गंगोत्री क्षेत्र की गणना 18-18 राउंड में संपन्न होगी। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के रेंडमली चुने जाने वाले पॉंच-पॉंच बूथों के वीवीपैट की पर्चियों का भी सत्यापन किया जाएगा। 

राजनीति पार्टियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के प्रबंधों तथा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी। सभी पार्टियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताया कि विजय जुलूस की योजना चारधाम यात्रा को देखते हुए बनाई जाए और इसमें तय नियमों व कायदों का पूरा अनुपालन किया जाय। जुलूस में आतिशबाजी या अन्य प्रतिबन्धित सामग्री का प्रयोग निषिद्ध रहेगा ।  मतगणना के दिन विश्वनाथ चौक से आगे कोई भी वाहन नहीं जायेगे। रामलीला मैदान में ही गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे। विश्वनाथ मंदिर से आगे कोई भी व्यक्ति बिना परिचय पत्र के आगे मतदान केंद्र की ओर नहीं जायेगा।
बैठक में  जिला महामंत्री भाजपा नागेंद्र चौहान,लोकेंद्र बिष्ट भाजपा, प्रवक्ता कांग्रेस दिनेश गौड़, बसपा जिलाध्यक्ष गोविंद राम, दलवीर नेगी, पपेन्द्र नेगी संतोष भंडारी एवं अमरीकन पुरी आदि मौजूद रहे।

मीडिया को लेकर निर्देश

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मीडिया कर्मियों कवरेज हेतु केवल मीडिया सेंटर में मोबाइल का प्रयोग कर सकेंगे।
मतगणना के हर राउंड की जानकारी दी जाएगी।  पूरे मतगणना केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। मतगणना को लेकर पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता अपनाई जा रही है।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ