रामलीला के सातवे दिन राम केवट संवाद का दृश्य रहा आकर्षण का केन्द्र ,अपने अभिनय से कलाकारों ने खूब बटोरी तालिया

केवट राम से बोले - प्रभु मैं गंगा पार कराता हूं आप भव सागर पार कराते हैं
- राम, लक्ष्मण, सीता, दशरथ, सुमंत, केवट के अभिनय की सराहना 

उत्तरकाशी,राजेश रतूडी

डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुसड़गांव में चल रही रामलीला में गुरूवार देर रात को केवट-राम संवाद दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा । इस दौरान श्रीराम,लक्ष्मण  एवं माता जानकी सहित वन में जाना और दशरथ मरण की लीला का भी भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए पंडाल में बैठे दर्शक देर रात तक डटे रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल राणा, सहायक प्रबंधक नंद राम सेमवाल,तथा जिला उपध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा  किशोर सेमवाल ने किया। 
श्री आदर्श रामलीला समिति मुसड़गांव की ओर से आयोजित  रामलीला के सातवें दिन के मंचन में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी के साथ सुंमत को लेकर वनों को गए। राजा दशरथ ने मंत्री सुमंत को उनके साथ इस आशय से  भेजा कि वह श्रीराम राम को वनों में घूमाकर वापस ले आए। मंत्री सुमंत उनसे वापस लौटने का अनुराग किया, लेकिन श्रीराम नही माने और सुमंत को लौटा दिया। इसके बाद श्रीराम  निषादराज के साथ गंगा तट पर पहुंचे, जहां केवट ने अपने परिजनों के साथ उनका स्वागत किया तथा गंगा से पार पहुंचाने से पूर्व उनके चरण पखारकर तथा परिजनों को वह चरणामृत पिलाकर उन्हें गंगा पार उतारा। भगवान श्रीराम ने नाव उतराई का किराये के रूप में मुद्रिका देनी चाही, तो केवट ने कहा कि प्रभु हम दोनों को कार्य एक ही है मैं गंगा सजे पार कराता है और आप भवसागर से पार कराते है, इसलिए मुझे अपना आशीर्वाद दें। इसके बाद  श्रीराम के वन गमन के पश्चात राजा दशरथ को जब समाचार मिलता है कि सुमंत बिना राम, लक्ष्मण को साथ लिए वापस लौट आया तो विलाप करते हुए प्रभु के धाम को चले जाते है। 
रामलीला में प्रभु राम के रूप में नत्थी राम नौटियाल, लक्ष्मण हरि शंकर नौटियाल, माता जानकी गौरव, दशरथ पूर्णानंद, केवट महेश, दिवाकर, सुमंत के रूप में अनंत के अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की। 
.
ग्रामीणों को दी विभागीय योजनाओं की जानकारी 

रामलीला में पूर्व बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने सभी ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों की समस्याओं के लिए आगामी माह में विभागीय शिविर लगाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने सभी ग्रामीणों को सफल आयोजन की बधाई दी और मर्यादा पुरूषोतम राम के पद चिन्हों पर चलने की बात कही।  इस दौरान कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल राणा, ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष किशोर सेमवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और रामलीला के आयोजन की बधाई दी। 
              इस मौके पर कथा वक्ता अनिल प्रसाद भट्ट, एडवोकेट रमेश प्रसाद भट्ट, लखन प्रसाद भट्ट, ग्राम प्रधान मदन लाल, समिति के संरक्षक सूर्यमणि, लीला मास्टर राजेश नौटियाल, सचिव सचिव सुरेन्द्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष गंगा सागर, विरेन्द्र नौटियाल, कृपा शंकर, दीन दयाल, इंदु प्रकाश, सूर्य प्रकाश, इंद्रमणि सेमवाल, जितेन्द प्रसाद, द्रवेश्वर सहित अन्य ग्रामीण एवं समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ