संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल। की खबर का असर जोशियाड़ा झूला पुल के दोनों खूंटों पर हुई विद्युत व्यवस्था सुचारू

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री मेल न्यूज पोर्टल की खबर का एकबार फिर से असर हुआ है गंगोत्री मेल ने जोशियाड़ा झूला पुल पर विद्युत प्रकाश न होने की खबर को 29 जुलाई को प्रमुखता से प्रचारित व प्रसारित किया था जिस पर बाड़ाहाट पालिका ने तत्काल संज्ञान लेकर 30 जुलाई को पुल के दोनों खुंटो पर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर क्षेत्र के हजारों लोगों की जन भावनाओ का सम्मान किया है तथा यह भी साबित किया है कि पालिका प्रशासन शहर के लोगो की हर परेशानियों में शहर वासियों के साथ खड़ा है।।       गंगोत्री मेल उत्तरकाशी शहर ,जिले व प्रदेश के उन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है जिसका सीधा सम्बन्ध आम जन मानस से होता है। आगे भी किसी नए मुद्दी के साथ अपनी जिम्मेदारी के लिए हम कटिबद्ध है।

मोरी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जुलाई माह में मेरी थानांतर्गत हुए हुए हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई को मोरी थाने में खरसाडी निवासी प्यारी देवी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए लिखित तहरीर देकर  अपने पति गिरवीर सिंह की हत्या का खुलासा करने की मांग की थी।       जिसमें उन्होंने सुधीर चड्डा एंड कम्पनी के कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। मोरी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मोहन   कठेत ब थाना प्रभारी बड़कोट दीपक कठेत के नेतृत्व में आलग अलग टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई।  मामले की गम्भीरता को देखते हुए दोनों टीमों ने कॉल डिटेल लोकेशन आदि टेक्निकल सपोर्ट से साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों  तक पहुंचने में कामयाब हुए जिसमें मोरी पुलिस ने दो नेपाली मूल के प्रेम बहादुर व बीर बहादुर को हिरासत में लेकर जब गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि मृतक 24 जुलाई को गलत ...

उत्तरकाशी : पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर विकासखंड कार्यालय पर तालावंदी व एक दिवसीय धरना दिया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संगठन के आवाहन पर उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखंडों  मे  पंचायत प्रतिनिधियोंश  ने अपने अपने विकासखंडों में एक दिवसीय धरना देकर तालावन्दी  की तथा बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्रन लिखकर उत्तराखंड के सभी जिलों में एक राज्य एक चुनाव करवाने की मांग की है।         विकासखंड भटवाड़ी , डुंडा ,चिन्यालीसौड़ , नोगाव  पुरोला ,मोरी आदि विकासखंडों में  जन प्रतिनिधियों ने  तालावन्दी कर  एक दिवसीय धरना दिया। तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजकर पूरे राज्य में हरिद्वार जिले के साथ चुनाव कराए जाने की मांग कर पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष बढाने की मांग की है। जिसको लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संगठन से जुड़े पंचायत प्रतिनिधि देहरादून में विगत कुछ दिनों से धरने पर बैठे हुए है  तथा आनेवाले अगस्त माह में सभी पंचायत प्रतिनिधि भी देहरादून कूच कर घेराव करने की रणनीति बना चुके है अब देखना यह होगा कि सरकार पंचायत प्रतिनि...

जोशियाड़ा झूला पुल के दोनों तरफ रात के समय आम राहगीरों को बिजली न होने से चलने में हो रही है दिक्कत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी शहर के अलावा बाड़ागद्दी पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले जोशियाड़ा झूला पुल पर विगत कुछ दिनों से रात के समय बिजली का प्रकाश न होने से आम राहगीरों व महिलाओं को  खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु सुध लेने वाला कोई नहीं है।   रात के समय           जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से बाड़ागद्दी पट्टी के दर्जनों गांवों को पैदल मार्ग से जोड़ने वाले झूला पुल के दोनों तरफ रात के समय बिजली का प्रकाश न होने से आम राहगीरों खास कर महिलाओं को अंधेरे के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर को हर सुविधाओं से युक्त करने के दावे करने  वाली पालिका जानबूझ कर आंखें मूंदे हुए है। जोशियाड़ा झूला पुल से रोज सैकड़ों लोग पैदल चलकर जाते है। सुबह के समय विकास भवन,अनुसंधान कालोनी  ,कन्सैण आदि मोहॉलो से विश्वनाथ मन्दिर व गंगा स्नान करने को दर्जनों भक्त आते है किन्तु पुल के दोनों तरफ अंधेरा होने के कारण खासी दिक्कत होती है। इन दिनों  लगातार बारिश हो रही आपदा के लिहाज से भी पुल के...

विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी के द्वारा रविवार को विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य जन समुदाय व अस्पताल प्रशासन के लोगो ने प्रतिभाग किया।          गोष्ठी के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी० ऎस ० ने सभी उपस्थित आम जनमानस एवं चिकित्सालय के कार्मिकों को हेपेटाईटिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यतः पाँच प्रकार के हेपेटाईटिस वायरस ए, बी, सी, डी एवं ई होते हैं इनमें से सबसे खतरनाक वायरस हिपेटाइटिस बी होता है। लीवर और किडनी दो ऐसे अंग हैं जिनका आपस में गहरा संबंध है क्योंकि  लीवर  में पैदा होने वाले विषाक्त तत्वों (टॉक्सिन्स) को शरीर से बाहर निकालने का काम गुर्दे (किडनी) ही करते हैं। हेपेटाईटिस रोग में लीवर में सूजन और क्षति पहुंचने है जिसका असर किडनी पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के हेपेटाईटिस रोगों में किडनी को नुकसान आमतौर पर हेपेटाईटिस बी और सी की वजह से पहुंचता है। ये दोनों संक्रमण साझाा की गई सुइयों, संक्रमित द्रव्यों और रक्त चढान...