उत्तरकाशी जिले में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले भर में सरकारी गैर
सरकारी संगठनों ने अलग अलग जगहों पर वृक्षारोपण कर हरियाली के महा पर्व हरेला को मनाया  तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण की सपथ ली।
        हरेला पर्व के अवसर पर बड़कोट के निकट पौल गांव के  हरेला वन में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक , प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग रविन्द्र पुंडीर, उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों, आम नागरिकों तथा छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

सीडीओ ने मनाया हरेला दिवस
 हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण की रखवाली घर घर हरियाली लाए समृद्धि और खुशहाली थीम पर आज जनपद में मुखेम रेंज के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत डांग गांव में हरेला पर्व वृक्षारोपण कर मनाया गया। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वेता राणा चौहान,अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, डीएफओ डीपी बलूनी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, सीओ आईटीबीपी सचिन कुमार, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर तीरेपन रावत, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रेम पोखरियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस रावत, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, आम नागरिकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

बाड़ाहाट रेंज में मनाया हरेला पर्व
वरुणावत पर्वत पर वन विभाग व आइटीबीपी जवानों ,स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने वृहद वृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व यह जानकारी वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने दी है।

पिट्स बी एड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया वृक्षारोपण
 पिटस  बी एड कालेज मानपुर उतरकाशी में छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर ससथा के  संस्थापक  एस, पी,नोटियाल  ,निदेशक  डा, एस,एस मेहरा  श्रीमती आँचल राणा  ,पवन  गुसाईं, संदीप  सिलवाल, एस,एस,राणा, वर्षा रवि,एवम् छात्र, छात्रों ओ,एवम् मंगल यूथ फाउंडेशन द्वारा वॄ छा रोपण किया गया में  सहयोग  किया गया वनविभाग तथा  उधान विभाग  द्वारा आम,अमरूद, अनार,कटहल नींबू के पोध  उपलब्ध कराए गए।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ