भटवाड़ी गांव में बाघ ने गाय को बनाया अपना निवाला

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी गांव में इन दिनों बाघ का आतंक फैला हुआ है विगत रात्रि को दिगम्बर रतूड़ी की गाय पर हमला कर मार डाला वन विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है।
     आपको बताते चले विगत कुछ दिनों से भटवाड़ी गांव व आसपास के क्षेत्रों में बाघ के दो बच्चो को देखा गया है कुछ दिन पहले बाघ ने तमन रतूड़ी के कुत्ते पर हमला भी किया था कुत्ता बाघ का निवाला बनने से बालबाल बच गया था बाघ की चहल कदमी की मौखिक सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी थी वन विभाग हादसे का इंतजार करता रहा जिसका नतीजा विगत रात्रि को बाघ ने दिगम्बर रतूड़ी की गाय पर उनके घर के पास की गोशाला में हमला कर मार डाला। अब बाघ के यू गांव में लगातार चहल कदमी करने से गांव के अन्य ग्रामीण भी अपने मवेशियों के प्रति चिंतित हो रहे है वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों पर इसका कोई फ़र्क नहीं है येसा लगता है कि वन विभाग लगातार गांव में हादसे के इंतजार में है। समाजिक कार्यकर्ता तमन रतूड़ी का कहना है कि यदि बाघ की चहल कदमी क्षेत्र में यू ही होती रहे तो किसी इंसान को भी बाघ अपना निवाला बना सकता है यदि वन विभाग जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो बाघ को आदमखोर बनने में देरी नहीं होगी।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ