सावन के पहले सोमवार को उत्तरकाशी जिले भर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का शेलाव , घंटो कतार में खड़े रहकर किया अपनी बारी का इंतजार

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  :  सावन के पहले सोमवार को उत्तरकाशी जिले भर के सभी शिवालयों में बाबा के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में भक्तो का तांता लगा रहा घंटो कतार में खड़े होकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
          उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी के भास्करेश्चर महादेव मन्दिर , उत्तरकाशी के कालेश्चर मन्दिर ,बिमलेश्चर महादेव ,गोपेश्वर मन्दिर आदि मन्दिरों में सुबह तीन बजे से ही भक्तो का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर सावन महीने में शिव दर्शन का लाभ उठाया।
      उत्तरकाशी मुख्यालय में स्थित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह तीन बजे से ही सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त शिव लिंग पर जलाविशेक व दर्शन करने के लिए लंबी कतार में खड़े रहे। भक्तो की कतार विश्वनाथ मन्दिर से  विश्वनाथ चौक होते हुए भैरव मन्दिर तक लगी हुई थी। सभी भक्तो ने घंटो कतार में खड़े होकर शिव दर्शन का पुण्य अर्जित किया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ