पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में हरेला पर्व के समापन पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : 16 अगस्त से शुरू हुए नमामि गंगे परियोजना के तहत हरेला पखवाड़े  का विधिवत समापन  हो गया है।
        आपको बतादें रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में विगत 16 अगस्त से शुरु हुए हरेला पखवाड़े  तहत   आज समापन हो गया है। जिसके अंतर्गत  वृक्षारोपण, एक वृक्ष मां के  नाम , निबंध प्रतियोगिता, रंगोली आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई  ,जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं के बीच हरेला पर्व को लेकर जागरूकता लाकर गंगा सरक्षण ,स्वच्छता एवं अविरल बहने हेतु प्रेरित करना है ।
 इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रो० बसन्तिका कश्यप ने  अपने उद्बोधन में कहा कि देश के युवा ही गंगा को स्वछ,निर्मल एवम अविरल बहने हेतु जागरूकता ला सकते है। हरेला पर्व के समापन पर
निबंध प्रतियोगिता में निमिष मखलोगा प्रथम कशिश ,सहदेव ,द्वितीय एवं साक्षी पूरी तृतीय स्थान पर रही , चित्रकला में शुभम चौहान,प्रथम, सिमरन द्वितीय,एवम सुशांन्त तृतीय  पोस्टरर प्रतियोगिता में दिव्या राणा प्रथम, अक्षय कुमार द्वितीय, हिमांशु तृतीय  प्राप्त किया  एवम कई छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।  इस अवसर छात्र छात्राओं ने लगभग 50 वृक्ष ,आम,अमरूद,अनार,आंवला ,नीम आदि के वृक्ष लगाए व उनको बचाने को लेकर शपथ ली।  नामामि गंगे के नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह ने सभी छात्र छात्राओं के पुरुष्कार वितरित कर गंगा के संरक्षण हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम के में नामामि गंगे की संयोजिका डॉ मधु बहुगुणा ने भी सभी छात्र छात्राओं को गंगा संरक्षण हेतु समय समय पर सहयोग देने हेतु धन्यवाद कहा व सभी प्रतिभागियों को  शुभकामना दी।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ