उत्तरकाशी : पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर विकासखंड कार्यालय पर तालावंदी व एक दिवसीय धरना दिया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संगठन के आवाहन पर उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखंडों  मे  पंचायत प्रतिनिधियोंश
 ने अपने अपने विकासखंडों में एक दिवसीय धरना देकर तालावन्दी
 की तथा बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्रन लिखकर उत्तराखंड के सभी जिलों में एक राज्य एक चुनाव करवाने की मांग की है।
        विकासखंड भटवाड़ी , डुंडा ,चिन्यालीसौड़ , नोगाव  पुरोला ,मोरी आदि विकासखंडों में  जन प्रतिनिधियों ने  तालावन्दी कर  एक दिवसीय धरना दिया। तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजकर पूरे राज्य में हरिद्वार जिले के साथ चुनाव कराए जाने की मांग कर पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष बढाने की मांग की है। जिसको लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संगठन से जुड़े पंचायत प्रतिनिधि देहरादून में विगत कुछ दिनों से धरने पर बैठे हुए है  तथा आनेवाले अगस्त माह में सभी पंचायत प्रतिनिधि भी देहरादून कूच कर घेराव करने की रणनीति बना चुके है अब देखना यह होगा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर क्या कदम उठाती है।
 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ