सीएम हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जन समर्पण दिवस से संबंधित पोर्टल्स पर दर्ज शिकायतों का अधिकारी समय से व संतोष जनक करे निस्तारण : सीडीओ जय किशन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  :  सीडीओ जय किशन ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जन समर्पण दिवस (तहसील दिवस) से संबंधित पोर्टल्स पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा है कि सभी शिकायतों का समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण करने के निर्देश दिए। और  कहा है कि जन-शिकायतों के निस्तारण में देरी और हीला-हवाली न करे  गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
                  सीएम हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जन समर्पण दिवस (तहसील दिवस) पर दर्ज शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ जय किशन ने कहा कि सभी विभाग शिकायत निवारण से संबधित पोर्टल्स पर नियमित रूप से लॉगइन कर शिकायतों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिकायतों का समुचित व संतोषजनक निस्तारण किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि शिकायतों के समाधान के संबंध में शिकायतकर्ता को पोर्टल्स के माध्यम से कॉल कर अवश्य अवगत कराया जाना चाहिए। सीडीओ ने आबकारी एवं खनन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए आबकारी दुकानों पर ओवररेटिंग को रोकने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के साथ ही अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के प्रकरणों के समीक्षा के दौरान नहरों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश देते हुए सीडीओ ने कहा कि इस तरह के मामलों में तत्परता से कार्रवाई की जानी जरूरी है। उन्होंने बाल विकास विभाग को नंदा गौरा योजना के संबंध में पोर्टल्स पर आवेदन किए जाने की प्रक्रिया के बारे जानकारी देने के लिए ग्राम प्रधानों को पत्र भेजे जाने के निर्देश देने के साथ ही सभी विभागों को विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। 
                  बैठक में प्रभागीय वनााकारी डीपी बलूनी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, सीएमओ डॉ बीएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी सीपी सुयाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी,  अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसांई, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंनद शर्मा एवं उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद्र रमोला, अघिशासी अभियंता लघु सिंचाई भरतराम सहित यमुना घाटी क्षेत्र के अधिकारीगणों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक में प्रतिभाग किया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ