भटवाड़ी : रिहायसी घरों में बरसती पानी घुसने से हो रही दिक्कत
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी मुख्य बाजार में सड़क के किनारे बनी नाली का पानी सही निकासी न होने के कारण लोगो के घरों में घुस रहा है जिस कारण
रिहायसी घरों के अंदर बरसाती मलवा घुसने से काफी नुकसान हो रहा है जिसको लेकर जेष्ठ उप प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने बीआरओ से सड़क किनारे बनी नाली के पानी की सही निकासी करने व चौक हुई नाली को खुलवाने की मांग की है।
मालूम हो विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते मुख्य बाजार भटवाड़ी में सड़क किनारे बनी नाली का पानी सही निकासी न होने के कारण संतोष राणा , गणेश लाल आदि के मकान में घुस रहा है जिस कारण उनके मकान को खासा नुकसान हो रहा है । जेष्ठ उप प्रमुख ने बताया कि बाजार में एक तरफ की नाली लंबे समय से चौक हो रखी है बीआरओ के कर्मचारियों से काईबार मौखिक शिकायत करने पर भी उनके द्वारा कोई कारवाही नहीं की जा रही है जिस कारण भटवाड़ी के दुकानदारों और रिहायसी भवन स्वामियों में नाराजगी व्याप्त है लगातार बारिश के चलते यहां पर रहने वाले लोग घरों में लगातार पानी रिसाव के चलते रात के समय डर के साए में जीने को मजबूर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें