संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्याय पंचायत गेवला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी    विकासखण्ड हुण्डा की न्याय पंचायत गेवला (ब्रह‌मरखाल) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता स्मिता अवस्थी ने की। आम सभा में मुख्य अतिथि विधायक संजय दोभान , विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र कोहली  (ब्लॉक प्रमुख दुण्ण) एवं जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र ने व बीडीओ प्रकाश पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बैठक में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 516 महिलाओं ने भाग लिया। योजनाओं की विस्तृत जानकारी  बीडीओ प्रकाश पंवार, बीएमएम  इन्दर थापा एवं ग्रुप प्रमोटर कुशमलता नेगी द्वारा दी गई। विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने फेडरेशन को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की गई। फेडरेशन की कार्यकारिणी के चुनाव में स्मिता अवस्थी को अध्यक्ष पद हेतु चुना गया। आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु 50 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा चेक वितरण भी किए गए। इस मौके पर फेडरेशन के अतिरिक्त क्षेत्रीय मह...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मटकी फोड़ व अन्य गतिविधियों में शामिल गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्रों को किया सम्मानित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल के आवाहन पर गंगोत्री फीजिकल एकेडमी के छात्रों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था जिसको लेकर सेवा दल ने गंगोत्री फीजिकल एकेडमी जाकर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया।           इन छात्रों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित मटकी फोड़ व अन्य कार्यक्रमो में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था सेवा दल की ओर से छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस मौके पर सेवा दल के सदस्यों ने गंगोत्री फीजिकल एकेडमी के संस्थापक  चन्द्र मोहन पंवार  को भी सम्मानित किया।             सम्मान कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन पंवार, राष्ट्रीय महामंत्री सूरज डबराल जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह, जिला कार्यालय मंत्री,अर्चना रतूड़ी, नगर अध्यक्ष आलोक रावत आदि मौजूद रहे।

विशेषज्ञ एजेंसी करेगी प्रभावित क्षेत्र में जल्द सुरक्षात्मक और उपचार कार्य : सचिव आपदा प्रबन्धन

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने अपने उत्तरकाशी डोरें के दौरान वरूणावत पर्वत के पूर्वी दिशा में स्थित गोफियारा तोक के ऊपर हुए भूस्खलन का जायजा लेते हुए कहा है कि किसी विशेषज्ञ एजेंसी की मदद लेकर प्रभावित क्षेत्र में जल्द सुरक्षात्मक और उपचार कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। श्री सुमन ने कहा कि भूस्खलन का मलवा व पत्थर आबादी क्षेत्र तक न पहॅुंचे इसके लिए सुरक्षा दीवार व रेलिंग का निर्माण कर दोहरी सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर भूस्खलन के उपचार व रोकथाम के कार्य कराए जांएगे। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा कार्य होने तक खतरे की संभावना वाली जगहों के निवसियों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए प्रभावित लोगों को नियामनुसार किराया व सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।  सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पहॅुचकर अधिकारियों के साथ कुटेटी देवी मंदिर ने निकट जाकर   गत 27 अगस्त की रात्रि को हुई अतिवृष्टि के कारण वरूणावत पर्वत के पूर्वी दिशा म...