उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी हरिद्वार के द्विवार्षिक अधिवेशन में नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

राजेश रतूड़ी
देहरादून : उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन चैन राय महिला अस्पताल हरिद्वार में संपन्न हुआ!  कार्यक्रम प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देश में भारती जुयाल, प्रदेश महामंत्री , एलवीना मैथयु व प्रदेश प्रभारी  गिरीश उनियाल की मोजुदगी में संपन्न हुआ!

कार्यक्रम में बतौर अतिथि सीएमओ डॉ मनीष दत्त ,सीएमएस डॉ सी पी त्रिपाठी , डॉ राजेश गुप्ता, डॉ यशपाल तोमर  शामिल हुए।

चुनाव में गिरीश चंद्र  को जिला अध्यक्ष , हिमांशु जोशी को जिला सचिव  व सीमा धीमान को जिला कोषाध्यक्ष, चुना गया!।
  प्रदेश चुनाव प्रभारी गिरीश उनियाल ने चुने गए पदाधिकारियों को संघ की विधि द्वारा स्थापित  गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल सहायक नर्सिंग अधिक्षिका (जिनका नर्सिंग संवर्ग के सर्वोच्च पद निदेशक नर्सिंग के पद) पर होने हेतु पुष्पगुच्छ देकर कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया!
        कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा  निवर्तमान  अध्यक्ष  सुधा तिवारी, सचिव हेमवती, कोषाध्यक्ष कुमारी हिमानी को शॉल भेंट कर विदाई दी गयी! प
        कार्यक्रम में उषा देवी  श्रीमती वेणु नंदा, सुषमा,  मनोरमा राय, एल्ली यम्मा थॉमस,  अनीता जैन,  बबनी देवी,  अनीता सिंह, बबिता,  सुशीला पंवार, मीनाक्षी अधिकारी,  शारदा देवी,अध्यक्ष लैब तकनीशियन श्री महावीर चौहान, अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश लखेड़ा,  आरती वर्मा,  सुनीता रावत, सुशीला, शशि ,   विजयश्री, रामशंकर, काला आदि मौजूद रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार