उत्तरकाशी : जन्माष्टमी पर निकाली राधा कृष्ण की शोभा यात्रा ,विभिन्न हिन्दू संगठनों ने किया प्रतिभाग
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के सभी कृष्ण मन्दिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से भक्तो का तांता लगा रहा उत्तरकाशी स्थित गोपाल मन्दिर में भी सुबह से ही कान्हा के दर्शनों के लिए भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे जन्माष्टमी पर्व पर हिन्दू संगठनों से जुड़े सनातनियों ने शहर में राधा कृष्ण की शोभा यात्रा निकाल कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को हर्षोल्लास से मनाया।
सयुकत सनातन धर्म रक्षक संघ के तत्वावधान में उत्तरकाशी शहर में शोभायात्रा का आलोजन किया गया। जिसमें विभिन्न हिन्दू सगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया भगवान श्रीकृष्ण और राधा की शोभा यात्रा गोपाल मन्दिर से शुरू हुई सैकड़ों भक्तो ने शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया शहर के जिस तरफ से शोभा यात्रा गुजरती उस और भक्ति का माहौल बनता रहा दिनभर पूरा उत्तरकाशी शहर कृष्ण भक्ति में सराबोर रहा। शोभा यात्रा शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए हनुमान चौक पर समाप्त हुई शोभा यात्रा के दौरान सभी भक्त कृष्ण भजनों पर नृत्य करते रहे। हुनुमान चौक पर पूर्व सोनिको के द्वारा तैयार की गई गोविंदाओं की टुकड़ी ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस लिया मटकी फोड़ कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं के ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा की आरती व प्रसाद वितरण पर समाप्त हुआ।
वीएचपी के जिला मंत्री अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे इसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भाग लिया।
शोभा यात्रा में जितेन्द् चौहान ,कीर्ति महर, सुशील शर्मा ,मुनेंद्र रावत , मान सिंह गुसाई ,महिपाल पवार ,अभिषेक नेगी ,शमभु पवार ,चनदर मोहन , वीरेंद्र नेगी ,जगमोहन रावत। ,सुरेंदर पश्चिमी ,प्रदीप पंवार किरण पंवार ,उषा भट गीता। गोरोला सुरज डबराल ,पुष्पा पवार अर्चना ,सुमन देवी मीनाक्षी नैहा चनदोक अर्चना ,किरन नोटियाल के अलावा विभिन्न भजन मडली की महिलाओं व छोटे गोविंदाओं नै भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें