शोक समाचार : पत्रकार द्वारिका सेमवाल को मातृ शोक

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  दैनिक हिदुस्तान बड़कोट के पत्रकार द्वारिका सेमवाल की माता भरोसी देवी का बुधवार  सुबह बड़कोट अस्पताल में निधन हो गया। इनकी उम्र 72 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही उत्तरकाशी जिले के पत्रकारों में शोक की लहर छायी है। अलग अलग जगहों पर पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इनका अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर को गगनानी घाट पर हुआ। 
      शोक सभा में सुनील थपलियाल, दिनेश रावत, ओंकार बहुगुणा, उपेन्द्र असवाल, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, अनिल रावत, मदन पैन्यूली, जय प्रकाश बहुगुणा, सुरेंद्र नौटियाल, अजय सिंह, शैलेन्द्र गोदियाल, बलबीर परमार, हेमकांत नौटियाल, चिरंजीव सेमवाल, शंकर दत्त घिडियाल, कृष्णा राणा, आशीष मिश्रा, विजयपाल रावत, अरविन्द थपलियाल, विनोद रावत, तिलक रमोला, राधेकृष्ण उनियाल, सचिन नौटियाल, वीरेंद्र चौहान, बलदेब भंडारी, भगत राणा, राजेन्द्र चौहान, हरीश चौहान, रवि रावत, राजीव नौटियाल, राजेश रतूड़ी, संजय, सोबन असवाल, शांति टम्टासहित दर्जनों पत्रकार शामिल हुए 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार