जन्माष्टमी को उत्तरकाशी में निकलेगी भगवान श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने तेयार की रूपरेखा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  : उत्तरकाशी शहर में आनेवाली जन्माष्टमी को राम नवमी की तर्ज पर भगवान श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा निकाल कर जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर  हिन्दू संगठन  राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल उत्तरकाशी  से जुड़े सदस्यों ने जयपुर मंदिर हनुमान चौक में बैठक कर रूपरेखा तेयार कर सभी पदाधिकारियों को जिमेदरी सौप दिए है।
          बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया है कि राम नवमी की तरह इस वर्ष से काशी नगरी में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण  के प्राकट्योत्सव  पर भव्य शोभायात्रा निकाल कर धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया जाएगा राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समस्त हिन्दू संगठनों हिन्दू समाज के सभी लोगो से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को मनाने में बढ़चढ़ कर सहयोग करने का आवाहन किया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को  शोभायात्रा के अलावा मटकी फोड़ कार्यक्रम  भी आयोजित किए जाने की योजना बनाई गई है जिसके लिए काशी क्षेत्र के राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल से जुड़े पदाधिकारियों की नियुक्ति  कर सोमवार से सम्पर्क अभियान प्रारम्भ होगा , बैठक के पश्चात् सभी पदाधिकारी साल्ड ग्राम स्थित भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर जाकर पूजन दर्शन कर वृक्षारोपण के कार्यक्रम  किया गया, इसके अलावा  सोमवार से काशी नगरी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे, और इस अभियानों के माध्यम से हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा, यह जानकारी  राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल उत्तरकाशी के जिलामंत्री दुर्गेश नौटियाल ने दी। 
            बैठक में दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बड़ोला, राष्ट्रीय महामंत्री सूरज डबराल, जितेन्द्र चौहान, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रदीप पंवार, सुशील शर्मा, मुनेन्द्र रावत, महेंद्र सिंह रावत, मान सिंह, अभिषेक नेगी, ऊषा भट्ट आदि मौजूद रहे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ