काशी नगरी में रहने वाला हर जीव शिव की कृपा का पात्र है : आचार्य प्रभात नौटियाल

 राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मन्दिर में मन्दिर के मुख्य महंत जयेंद्र पूरी के द्वारा विश्वनाथ मन्दिर में ११दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वक्ता आचार्य प० प्रभात नौटियाल शास्त्री की अमृत वाणी से व्याख्यान किया जा रहा है।
           विगत ५ अगस्त को शुरू हुए श्री शिव महापुाण  के चौथे दिन आचार्य प्रभात शास्त्री ने नारद मोह भंग से जुड़े प्रनग को विस्तार से सुनाया उन्होंने कहा कि अति महत्वाकांक्षी होने पर इंसान को हमेशा हार का सामना करना पड़ता है। उन्होंने काशी नगरी की महत्ता का जिक्र केदारखंड सहित कई पुराणों में 
मिलता है बताया है। उत्तरकाशी नगर में मदिरा और मांस की बिक्री पर प्रशासन को प्रतिबन्ध लगाना चाहिए ताकि काशी नागरी की धार्मिक महत्ता बनी रहे उत्तरकाशी जिला विश्व की दो प्रमुख नदिया गंगा और यमुना का उदगम स्थल होने से इस क्षेत्र की महत्ता और भी बढ़ जाती है जिसके चलते लाखो की संख्या में यहां पर पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते है हम सभी लोगो का अपने अपने शहर  व दोनों जीवन दायनी नदियों की स्वच्छता को बनाने रखना परम कर्तव्य बन जाता है। ताकि इस क्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों काशी नगरी और अन्य तीर्थ स्थलों को लेकर आस्था कायम रह सके। आचार्य प्रभात ने अपने व्याख्यान में कहा कि काशी नगरी में निवास करने वाला हर जीव निश्चित ही शिव का कृपा पात्र है जिस कारण रोज शिव दर्शन करने को मिलते है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ