उत्तरकाशी : नाग पंचमी को जिले के अलग अलग गांवों में मेले आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : श्रावण नाग पंचमी को उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों में स्थित नाग देवता मन्दिरों में ग्रामीणों के द्वारा नाग पंचमी को भव्य रूप से मनाया तथा पूजा अर्चना कर सभी ने शेषनाग भगवान का आशीर्वाद लिया।
       ग्राम पंचायत मल्ला में क्षेत्र के सुख ,समृद्धि और खुशहाली देने के प्रतीक नाग देवता प्रांगण में ग्रामीणों  ने एकत्र होकर अपने अपने घरों से नाग देवता को अर्पित करने के लिए दूध, दही मक्खन से भरे हुए पात्र लेकर आए दूध ,दही से नाग देवता ने स्नान किया। ग्रामीणों ने नाग देवता की पूजा अर्चना कर उनका आशिर्वाद लिया मन्दिर प्रांगण में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ मटकी को नाग देवता की डोली व पशवा ने फोड़ कर नाग देवता की जयघोष के साथ ग्रामीणों ने दूध और मक्खन की होली खेली। उसके पश्चात सभी ग्रामीण अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल ,दमाऊं की थाप पर गांव की खुशहाली के लिए मंगल गीत गाकर रसो तांदी करते हुए झूमते नजर आए।
       बार्सू गांव में भी नाग पंचमी के अवसर पर वासुकी नाग देवता प्रांगन में भव्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें आसपास के गांवों से देव डोलियों को आमन्त्रित किया गया मेले में सभी ग्रामीणों ने देव डोलिया नचाई और रासो तांदी नृत्य कर गांव व क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंगल गीत गाए।
         २ैथल गोई में भी सिंदूरी नाग देवता की पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्र की खुशहाली की मंगलकामनाएं की गई। क्षेत्र में नेतला, गोरसली, हुर्री,सुक्की आदि गांवों में भी नाग पंचमी धूमधाम से मनाई गई।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ