संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर पंचायत गंगोत्री से लाए जा रहे मल मूत्र से भरे टैंकर से रिसाव के कारण भटवाड़ी बाजार में फैली दुर्गन्ध

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो  भटवाड़ी :  नगर पंचायत गंगोत्री धाम से लाए जा रहे मल मूत्र के टैंकर से मल मूत्र का रिसाव होने से भटवाड़ी बाजार में दुर्गन्ध फैलने ने यहां के दुकानदारों और बाजार में आम लोगो का जीना हुआ मुहाल।          साम के समय नगर पंचायत गंगोत्री से पालिका कर्मी मल मूत्र से भरा टैंकर लेकर आ रहे थे टैंकर से बीच बाजार में अचानक रिसाव होने से मल मूत्र पूरे बाजार में फेल गया बाजार में घूम रहे लोगो ने टैंकर चला रहे कर्मी को रोकने की कोशिश की किंतु वें नहीं रुके लोगो ने पुलिस चौकी भटवाड़ी में फोन किया चौकी से होमगार्ड्स के जवान विक्रम लाल के अलावा दो अन्य पुलिकर्मियों ने उनका पीचा करते हुए टैंकर चालक व अन्य कर्मी को  मल्ला बाजार के पास पकड़ लिया गया और उन्हें बाजार की सफाई करने को कहा उनके द्वारा पानी के टैंकर की कोई व्यवस्था न होने के कारण वर्तमान तक भी भटवाड़ी बाजार में मल रिसाव से दुर्गन्ध फेल रखी है 

भगवान विश्वकर्मा -पूजन दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस ने की शस्त्र, औजार व मशीनों पूजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आधुनिक इंजीनियरिंग व कला-कौशल, यंत्र निर्माण के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा पूजा  के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू  व उत्तरकाशी जिले की सभी कोतवाली, थाना, फायर स्टेशन व शाखा पर भगवान विश्वकर्मा पूजन के साथ शस्त्र,औजार व मशीनों की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की हुई।       इंजीनियरिंग व कला-कौशल के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया।   पुलिस लाइन में पुलिसलाइन प्रभारी शिव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों तथा जिले के सभी पुलिस कर्मियों ने पूजन अर्चन किया।

बोंगा गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जन शिक्षण संस्थान उत्तरकाशी के तत्वावधान में स्वच्छता लक्ष्य इकाइयां के तहत विकासखंड भटवाड़ी  के बोंगा गांव में संस्था के साथ साथ ग्रामीणों ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया।       स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अन्तर्गत शुरू हुआ  स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। जिसका विषय 'स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता' रहेगा। इस कार्यक्रम का समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ होगा।      जन शिक्षण संस्थान के द्वारा  इस अभियान पर तीन मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पहला स्वच्छता की भागीदारी, जिसके अंतर्गत साफ सफाई जैसी गतिविधियों के साथ नागरिकों, समुदायों और संगठनों  को शामिल करना है। दूसरा श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को लक्ष्य कर सामुदायिक भागीदारी के साथ मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जाना है सामिल रहेगा।        कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी जगरोशन सिंह, प्रशिक्षिका कमलेश्वरी भंडारी के ...

अपराधियों में होगा पुलिस का खोफ तथा आम लोगों को होगी पुलिस से उम्मीद : एसपी अमित श्रीवास्तव

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के नए एसपी अमित श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई  पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस कप्तान ने सभी थानाध्यक्षों की बैठक कर जिले की स्थिति को समझा उन्होंने बताया कि पुलिस जनता के साथ तालमेल बैठाकर जिले में नशे के बढ़ते चलन को लेकर बृहद जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा तथा को लोग नशे के कारोबार में संलिप्त होंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । जिले में अपराध नियन्त्रण को लेकर सभी थानों और चोकियो में तैनात पुलिकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। चारधाम यात्रा को देखते हुए रोड मेप तैयार कर  पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है चारधाम यात्रा को सरल और सुगम संचालित करना पुलिस की प्राथिक्ता रहेगी। उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृति के लोगो में पुलिस का खैप हो और आम लोगो को पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद हो जिले में ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध को लेकर एक सीओ के नेतृव में एस आई टी का गठन किया जाएगा जिसकी नजर जिले के लोगो के साथ हो रहे स...

बरसात में कीचड़ में तब्दील मौसम साफ होने पर धूल उड़ती है नैनिहालो के विद्यालय प्रांगण में

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी शहर के वार्ड न० 4 में स्थित गांधी विद्या मन्दिर का प्रांगण बरसात होती है तो कीचड़ में तब्दील हो जाता है व मौसम साफ होने पर धूल उड़ने लगती है।आखिर नैनिहाल करे तो क्या करे हुक्मरानों की नहीं है कोई नजर सुलगता सवाल।           वर्ष 1968 में खुले गांधी विद्या मन्दिर की दशा और दिशा में तब से वर्तमान में कोई ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ा है बदली है तो इसमें काम करने। वाले ठेकेदारों की तकदीर जिनके द्वारा कई बार सरकारी योजनाओं का दुधारू गाय की तरह दोहन कर विद्यालय की स्थिति को बदहाल किया है आज भी जस की तस है ।         आपको बताते चले यहां पर जूनियर वर्ग में 42 छात्र छात्राएं है तथा प्राथिक विद्यालय में 35 बच्चे है विद्यालय के सामने बच्चो के खेलने के लिए सीमेंटेड मैदान है जो कि बरसात में कीचड़ में तब्दील हो जाता है तथा मौसम साफ होने पर सीमेंटेड फर्श से रेत और बजरी उखड़ने से धूल उड़ती है जिससे बच्चो को धूल जनित बीमारियों का खतरा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। विद्यालय का रख...

जल्द हो उत्तरकाशी से गंगोत्री तक चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य शुरू : बिनीता रावत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने डीएम उत्तरकाशी से मुलाकात कर  उत्तरकाशी से गंगोत्री तक चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य जल्द शुरू करवाए जाने का आग्रह किया है। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि उत्तरकाशी से गंगोत्री सड़क तीर्थाटन व पर्यटन के साथ ही सामरिक की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है। जिसे देखते हुए इस क्षेत्र में चारधाम ऑल वेदर रोड का लंबित कार्य जल्द शुरू कराना शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उत्तरकाशी से भैरोघाटी तक चारधाम ऑल वेदर रोड के निर्माण के लिए आवश्यक स्वीकृतियां हासिल करने की प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर गतिमान है और शासन स्तर पर इस दिशा में हुई प्रगति की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस कार्य को जल्द शुरू कराने की क्षेत्रीय जनता की प्रबल भावनाओं से केन्द्र व राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा।  प्रतिनिधिमंडल ने क...

ग्राम स्तर पर हो गैस कनेक्शन सत्यापन प्रक्रिया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पूर्व प्रधान अनिल रावत ,नवीन रावत ,लोकेश नेगी ने पूर्ति विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर भटवाड़ी क्षेत्र में ग्राम स्तर पर गैस कनेक्शन सत्यापन की मांग की है।          उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तरकाशी गैस सर्विस के द्वारा उत्तरकाशी से लगे गांवों में ग्राम स्तर पर गैस कनेक्शन सत्यापन की प्रकिया चलाई है जबकि भटवाड़ी क्षेत्र में एक नियत स्थान भटवाड़ी में कैंप लगाया जा रहा है जबकि भटवाड़ी क्षेत्र में कई दूरस्थ गांव है जिनको सत्यापन स्थल तक पहुंचने में देर लग जाती है और वापसी भी समय से करना पड़ता है जिस कारण दूरस्थ गांव के ग्रामीणों को सत्यापन करवाने के लिए कई चक्कर काटने पड़ रहे है जिससे ग्रामीणों का अनावश्यक समय खराब हो रहा है और नियत स्थान पर सत्यापन करवाने वाले लोगो की अनावश्यक भीड़ लग रही है। ग्रामीणों का समय खराब न हो  जिसके लिए विभाग को गैस कनेक्शन सत्यापन ग्राम स्तर पर करने की मांग की है। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक राजेश जगूड़ी ने मामले को जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में लाकर गैस ...

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये विगत रात्रि में स्थान चुंगी बडेथी, ओपन टनल के पास से विकास कुमार उर्फ चुच्चू पुत्र राजेश कुमार निवासी इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी को   3.22 ग्राम  अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था बाजार में जिसकी कीमत 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गजेन्द्र सिंह रावत ,महेन्द्र सिंह ,दीपक चौहान  शामिल रहे।

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के लोगो को श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), निमोनिया, और ब्रोंकाइटिस विमारी के मरीजों को इलाज के लिए नहीं जाना होगा देहरादून या अन्य शहरों में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का उदघाटन सीएमओ डॉ बीएस रावत ने किया है।          उदघाटन के मौके पर सीएमओ डॉ रावत ने बताया कि  यह वार्ड जिले के निवासियों के लिए विशेष कर उन मरीजों की चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में श्वसन संबंधी समस्याएं आम हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में जब ठंड और उच्च क्षेत्र होने के कारण सांस लेने में कठिनाई हो ऐसे में यह रेस्पिरेटरी वार्ड स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करेगा। रेस्पिरेटरी वार्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में श्वसन संबंधी बीमारियों का सटीक और त्वरित इलाज संभव हो सके। अब तक, उत्तरकाशी जैसे दूरस्थ क्षेत...

रवाईं क्षेत्र के लोगों ने अपनी समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं को बचाये रखा है : मंत्री सुबोध उनियाल

चित्र
राजेश रतूड़ी कंडारी (नौगांव) /उत्तरकाशी : यूं तो उत्तरकाशी जिले के सभी गांवों में भादों के महीने को लेकर हर जगह कुछ न कुछ परंपराएं विख्यात है उन्हीं परम्पराओं में रवाईं घाटी की गोडर पट्टी के कंडारी गांव में राजा रघुनाथ का  जागड़ा मेले का आयोजन  किया जाना है। इस मेले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। गोडर पट्टी के 27 गांव के आराध्य श्री राजा रघुनाथ के थान कंडारी गाँव में आयोजित जागड़ा मेले में भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचते है और अपने ईष्ट  भगवान श्री रघुनाथ से आशिर्वाद लेते है  क्षेत्र वासियों की ताज़ा रघुनाथ के प्रति अगाध आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं  के प्रति असीम भाव की  छटा जगड़ा मेले में देखने को मिली।  जागड़ा मेले में भाग लेने आये वन, तकनीकी शिक्षा,भाषा व निर्वाचन  मंत्री  सुबोध उनियाल ने श्री रघुनाथ जी के दर्शन कर आम जन-जीवन की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री उनियाल ने कहा कि रवाईं क्षेत्र के लोगों ने अपनी समृद्ध...

भेड़ू कू तमाशू‘ जैसी परंपरा के जरिए अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखा हैै सराहनीय और अनुकरणीय है : मंत्री सौरभ बहुगुणा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गाजणा क्षेत्र के दूरस्थ ठांडी गांव में आयोजित पशुपालन की समृद्ध पंरपरा एवं संस्कृति से जुड़े ‘भेड़ू कू तमाशू‘ मेले के आयोजन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन,गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा शामिल हुए।          उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड को देश का अग्रणी विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्धता से काम काम रही है। राज्यवासियों की सुख-शांति और समृद्धि को लेकर सरकार के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास व रोजगार सृजन के मोर्चों पर सरकार ने अभूतपूर्व काम किए हैं। पशुपालन जैसे परंपरागत क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि गांवों को खुशहाल और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। श्री बहुगुणा ने कहा कि भेड़-बकरी पालन को बढावा देने के लिए सरकार के द्वारा गोट वैली योजना संचालित कर पांच बकरी खरीदने वाले लाभार्थी को...