ग्राम स्तर पर हो गैस कनेक्शन सत्यापन प्रक्रिया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : 
पूर्व प्रधान अनिल रावत ,नवीन रावत ,लोकेश नेगी ने पूर्ति विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर भटवाड़ी क्षेत्र में ग्राम स्तर पर गैस कनेक्शन सत्यापन की मांग की है।
         उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तरकाशी गैस सर्विस के द्वारा उत्तरकाशी से लगे गांवों में ग्राम स्तर पर गैस कनेक्शन सत्यापन की प्रकिया चलाई है जबकि भटवाड़ी क्षेत्र में एक नियत स्थान भटवाड़ी में कैंप लगाया जा रहा है जबकि भटवाड़ी क्षेत्र में कई दूरस्थ गांव है जिनको सत्यापन स्थल तक पहुंचने में देर लग जाती है और वापसी भी समय से करना पड़ता है जिस कारण दूरस्थ गांव के ग्रामीणों को सत्यापन करवाने के लिए कई चक्कर काटने पड़ रहे है जिससे ग्रामीणों का अनावश्यक समय खराब हो रहा है और नियत स्थान पर सत्यापन करवाने वाले लोगो की अनावश्यक भीड़ लग रही है। ग्रामीणों का समय खराब न हो  जिसके लिए विभाग को गैस कनेक्शन सत्यापन ग्राम स्तर पर करने की मांग की है। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक राजेश जगूड़ी ने मामले को जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में लाकर गैस विभाग को उचित दिशा निर्देश देने की बात कही है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ