भगवान विश्वकर्मा -पूजन दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस ने की शस्त्र, औजार व मशीनों पूजा
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : आधुनिक इंजीनियरिंग व कला-कौशल, यंत्र निर्माण के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू व उत्तरकाशी जिले की सभी कोतवाली, थाना, फायर स्टेशन व शाखा पर भगवान विश्वकर्मा पूजन के साथ शस्त्र,औजार व मशीनों की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की हुई।
इंजीनियरिंग व कला-कौशल के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें